शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कनबेरी में शनिवार को बस्ता विहींन शाला का संचालन

- Advertisement -

कोरबा@M4S:शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कनबेरी में शनिवार को बस्ता विहीन शाला का संचालन किया गया। जिसमें प्रातः 7:30 बजे प्रार्थना, राज गीत, राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रगान ,के साथ शपथ दोहराया गया। तत्पश्चात विज्ञान एवं गणित के शिक्षक के द्वारा खेल खेल में विषयगत अध्यापन कराया गया। बच्चों को फाइव सेंस पांचों ज्ञानेंद्रियों में से स्पर्श ज्ञान हेतु कुछ प्रायोगिक कार्य करा कर खेल के माध्यम से बच्चों को स्पर्श ज्ञान कराया । जिसमें बच्चों ने 12 वस्तुओं को छूकर वस्तु का नाम नोट करके अधिकतम 11 अंक प्राप्त किए। इसी क्रम में गत शनिवार को आंख( ज्ञानेंद्रिय) का भी खेल खेलाया गया । जिसमें 20 वस्तुओं को 30 सेकंड तक देखने के पश्चात अपनी याददाश्त के अनुरूप कापी में वस्तुओं का नाम लिखें, जिसमें उन्होंने अधिकतम 19 अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार पांचों ज्ञानेंद्रियों का खेल आगामी प्रत्येक शनिवार को चलता रहेगा आज श्रावण मास होने एवं सोनी सर जी का जन्मदिन होने के कारण बच्चों को खिचड़ी अचार पापड़ के साथ खीर एवं चॉकलेट का वितरण किया गया ।


यह कार्यक्रम प्रधान पाठक विनय सोनवानी जी के निर्देशन एवं एफ, एल साहू , सुरेंद्र सोनी सर, अर्चना गुप्ता सुतोपा सावन्त के सहयोग से संपन्न हुआ।उक्त कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय कनबेरी के बच्चों एवं बिंदु कंवर की भी सहभागिता रही।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!