यातायात पुलिस ने 15 प्रकरण दर्ज कर भेजा न्यायालय
कोरबा@M4S: शराबी वाहन चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में यातायात पुलिस ने शराब का सेवन कर सिटी बस का परिचालन कर रहे चालक सहित 15 शराबी चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए वाहन जब्त कर मामला न्यायालय प्रेषित कर दिया है।
सड़क हादसों पर अंकुश लगाने पुलिस कप्तान द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस कप्तान जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा शराबी वाहन चालकों की जांच पड़ताल की गई। इस कड़ी में यातायात पुलिस ने सर्वमंगला चौक के समीप एल्कोहोमीटर से वाहनों की जांच की। जिसमें विरक बस के चालक हरनारायण देवांगन एवं सिटी बस के चालक रोशन दास को शराब पीकर बस चलाते पाया गया। दोनों बसों को जब्त कर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा दो ट्रक, तीन ट्रेलर सहित 9 अन्य शराबी वाहन चालकों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर न्यायालय प्रेषित किया गया है। कार्रवाई के दौरान यातायात निरीक्षक एसएस पटेल भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने इस संबंध में कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की सघन जांच की जा रही है। खासकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की एल्कोहोमीटर से जांच की जा रही है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। यातायात पुलिस की इस कार्रवाई से लापरवाह वाहन चालकों के होश उड़ गए हैं।