शनिवार सुबह 4:30 बजे महान फुटबॉलर पेले की मशाल से ओलंपिक होगा शुरू

- Advertisement -

रियो डी जिनेरो(एजेंसी):ओलंपिक काउंटडाउन ख़त्म हो गया है और शनिवार सुबह 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से इस महाआयोजन की शुरूआत हो जाएगी। महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले के माराकाना स्टेडियम में ओलंपिक मशाल प्रज्ज्वलित करने के साथ ही खेलों के इतिहास के सबसे ज्यादा संकट से घिरा यह महाकुंभ शनिवार से शुरू हो जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन सहित कुछ देशों के प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि अपनी स्पर्धाओं की तैयारी के मद्देनजर उनके एथलीट माराकाना स्टेडियम में होने वाले चार घंटे के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।

समारोह के कार्यकारी निर्माता मार्को बलीच ने गुरुवार को बताया कि हमने सभी एथलीटों से सबसे शानदार पार्टी में शामिल होने का आग्रह किया है। हमने समारोह के अंत में एक बड़ी एथलीट परेड और कलात्मक परेड का निर्माण किया है। रियो ओलम्पिक-2016 के उद्घाटन समारोह के लिए करीब 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च किए गए हैं, जो लंदन ओलम्पिक उद्घाटन समारोह में खर्च हुए धन का आधा है। यह पहली बार है कि किसी दक्षिण अमेरिकी देश में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

संकटों से गुजरकर
रियो ओलंपिक अगले 17 दिन चलेगा। जब 2009 में रियो ने खेलों की मेजबानी हासिल की थी तो ब्राजील को उम्मीद नहीं थी कि उसे आर्थिक मंदी के दौर, बेरोजगारी और मच्छरों से होने वाले जीका वायरस, राजनीतिक संकट, बुनियादी ढांचे में रूकावट जैसी बाधाओं से जूझना होगा। इतना ही नहीं इस दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति डेलेमा रोसेफ़ पर आयोजन में हो रही गड़बड़ियों को लेकर महाभियोग भी चला दिया गया।

नहीं बिक रहें हैं टिकट
रियो से विवादों का किस कदर नाता रहा इसका सबूत केवल इस बात से ही मिल जाता है कि इस महाकुंभ की सबसे पंसदीदा स्पर्धा पुरुष वर्ग में 100 मीटर फाइनल के अब तक 10 लाख से ज्यादा टिकट यानी कुल टिकटों के 20 फीसदी भी नहीं बिक सके हैं। डॉकयार्ड के एक कर्मचारी कालरेस रॉबर्टे ने कहा, ‘एक तरह से ओलंपिक ब्राजील के लिए अच्छे हैं जिससे हमें विकास करने में मदद मिली लेकिन देश बहुत दुखी है, हिंसा और बेराजगारी से भरा हुआ है।’ उन्होंने बताया, ‘आप अस्पताल में जाओगे तो आपको डॉक्टर या दवाई नहीं मिलेगी।’

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!