विश्व योग दिवस पर डिजिटल प्लेटफॉर्म में योग प्रतियोगिता संपन्न ..

- Advertisement -

कोरबा@M4S:राष्ट्रीय वन्देमातरम जनशक्ति संगठन तथा छत्तीसगढ़ कला,साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद (CGKSSVP) प्रदेश इकाई के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर,डिजिटल प्लेटफॉर्म में विशेष “योग प्रतियोगिता” संपन्न हुई । कोविड 19 महामारी के कारण डिजिटल प्लेटफॉर्म पर “योग एट होम एण्ड योग विद फ़ैमिली थीम” पर आयोजित योग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विश्व योग दिवस पर योग करते हुए अपनी , अपने परिवार के सदस्यों की फोटो एवं वीडियो क्लिप ऑनलाइन औऱ व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर किया । डिजिटल प्लेटफार्म पर पहली बार आयोजित हुए योग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर चाम्पा, भिलाई दुर्ग, अम्बिकापुर,गौरेला पेन्ड्रा मरवाही, रायगढ़ आदि जिलों से बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं, बच्चों, युवाओं, महिलाओं एवं युवतियों ने योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन करते हुए अपनी फोटो एवं विडियो क्लिप शेयर किया ।*
*योग प्रतियोगिता को सफल बनाने में राष्ट्रीय वन्दे मातरम जनशक्ति संगठन तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के पदाधिकारी आयोजन प्रभारी योगिता चंद्रा, दीपक भास्कर, स्मिता सिंह, डॉ. चंचल कौशिक,नीता दुआ, राजेश्वरी चंद्रा, पिंकी साहू, मीना सोनी,सिमरन कौर,नमिता श्रीवास्तव,दिलेश्वरी साहू, नेहा साहू ,पूजा साहू,ब्रम्हानंद सिंह ठाकुर, मनराखन सिंह कंवर, सुचिता पाटले ,डॉ यू पी साहू सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने सक्रिय योगदान दिया । इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों को निरोग एवं स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग करने की अपील की हैं। योग प्रतियोगिता के आयोजन प्रभारी योगिता चंद्रा, दीपक भास्कर ने बताया कि, योग प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए ,प्रतिभागियों में से पांच उत्कृष्ट फोटो प्रेषित करने वाले पाँच प्रतिभागी को राष्ट्रीय वन्देमातरम जनशक्ति संगठन तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद (CGKSSVP) द्वारा आगामी आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा एवं सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा ।*

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!