विवाह मूहूर्त से पहले चमक रहा सराफा बाजार सप्ताह भर में चांदी 1030 और सोना 550 रुपए महंगा

- Advertisement -

कोरबा@M4S: सप्ताह भर में विवाह सीजन शुरुआत हो जाएगी। 25 नवंबर माह का पहला विवाह का शुभ मुहूर्त है। सोने-चांदी जेवर के दाम बढ़ जाने से इसका सीधा असर विवाह योग्य युवक-युवतियों के घर वालों पर पड़ेगा। सोने-चांदी के भाव सीजन में बढ़ जाने से ग्राहकों को थोड़ी परेशानी होती है। उनके अनुसार सराफा मार्केट में अभी और तेजी आएगी। इसकी संभावना को देखते हुए लोगों ने जरूरत के अनुसार खरीदी करना शुरू कर दिया है।
इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई है। सराफा बाजार में इस हफ्ते सोना और चांदी के भाव में लगातर उतार चढ़ाव जारी हैं। सप्ताह भर में चांदी प्रति किलो 1 हजार रुपए तो सोना प्रति तोला 550 रुपए तक महंगा हुआ है। 7 नवंबर को 22 कैरेट सोना 51000 रुपए पर था, जो अब 51550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं 20 कैरेट सोना 47200 था, जो अब 47500 रुपए प्रति 10 ग्राम है।सराफा व्यापारियों के मुताबिक देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आरबीआई ने सोने का भंडार बढ़ाया है। साथ ही विवाह सीजन के कारण डिजाइनर ज्वेलरी की डिमांड बढऩे लगी है, जिसके कारण दाम में बढ़ोतरी जारी है। शानदार तेजी के साथ चांदी एक बार फिर 60 हजार के पार निकल गई है। व्यापारी विजय सोनी ने बताया कि इस हफ्ते चांदी 59 हजार 470 रुपए से बढक़र 60 हजार 770 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 1030 रुपए की तेजी आई है। अक्टूबर माह के धनतेरस से लेकर दिवाली तब चांदी प्रति किलोग्राम 56 हजार 650 रुपए के आस पास था।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!