- Advertisement -
कोरबा@M4S:कोरबा के ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविधालय के एल एल बी-३ परीक्षा वर्ष २०१८ के प्रावीण्य सूची में उत्तीण विद्यार्थियों के नाम अटल बिहारी बाजपयी विश्वविधालय बिलासपुर ने प्रथम दस नाम की प्राविजनल मेरिट सूचि जारी की है,जिसमे ज्योति भूषण प्रताप सिंह महाविधालय के ६ छात्र-छात्राओं में ४ छात्राओं और २ छात्रों ने स्थान पाया है, मेरिट सूची में जगह बनाने वाले विद्यार्थी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनो को दिया है।