कोरबा@M4S:कोरबा के पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहित राम केरकेट्टा का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है,इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मोबाइल पर विधायक मोहित राम केरकेट्टा को एम्स के रिपोर्ट के आधार पर दी और विधायक के स्वस्थ, सुखमय जीवन की कामना की, हम आपको बता दे की कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉक डाउन होने के कारण क्षेत्रवासियों को जरूरी चीजों की कमी ना हो और समस्त जनता लॉक डाउन के दौरान शासन के निर्देशों का पालन की अपील को लेकर विधायक मोहित राम केरकेट्टा अपने निर्वाचन क्षेत्र पाली तानाखार के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम दौरा कर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से लगातार जनसम्पर्क कर वस्तु स्थिति से अवगत हो रहे थे, इस दौरान विधायक ने सोसल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा, दो सप्ताह पूर्व पोड़ी उपरोड़ा दौरे पर कटघोरा का एक सक्रिय कार्यकर्ता भी एक कार्यक्रम मे उपस्थित हुआ था, जिसे 11अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने एहतियात बरतते हुए अपने आपको क्वारंटीन कर लिया था और शासन के निर्देशों का पालन करते हुए अपना कोरोना टेस्ट भी कराया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उन्होंने समस्त जनता से अपील की है कि कोरोना से बिल्कुल ना घबराए, घरों में सुरक्षित रहें,बचाव के सभी जरूरी उपाय करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।