विधानसभा स्तरीय और जिला स्तरीय किसान आंदोलन करेगी भाजपा: गिरधर गुप्ता

- Advertisement -

कोरबा@M4S: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय कोरबा में जिला स्तरीय बैठक आहूत की गई जिसमें जिले के संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता जी का प्रथम नगर आगमन हुआ गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सरकार पूर्ण रूप से असफल हो चुकी है किसानों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के नाम पर सिर्फ छलावा पत्र जारी करके उनका मत प्राप्त कर सत्ता हासिल किया गया, आज किसान की स्थिति खराब हो चुकी है किसानों के किसी ना किसी तरह से परेशान किया जा रहा है उनके खेत के रगबो में कटौती कर दी गई है और धान खरीदी की समय सीमा भी कम कर दी गई है किसान हलकान परेशान हो चुका है बारदानों की कमी से जूझ रहा है खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था का आलम चरम पर है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में किसानों के सहयोग और समर्थन से आंदोलन खड़ा करेगी इस कड़ी में 13 जनवरी को जिले के चारों विधानसभा में विधानसभा स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा इसी तरह 22 जनवरी को पुरे जिले के कार्यकर्ताओं और किसानों को बुलाकर जिला स्तरीय जिला केंद्र पर विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जिला कार्यालय कोरबा में कार्यकर्ताओं को पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन, विधायक ननकीराम कंवर तथा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार सिंह जी ने संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष जोगेश लांबा अशोक चावलानी राजेंद्र पांडे पवन गर्ग पूर्व महापौर श्याम कवर जिले के समस्त पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश टीम के सदस्य, जिला के अध्यक्ष एवं महामंत्री समस्त 19 मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री जिला पंचायत व जनपद के समस्त सदस्य, नगर निगमव पालिकाओं के पार्षद गण एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!