विकास के लिए किसी का मोहताज नहीं होगा कोरबा : डॉ. रमन सिंह

- Advertisement -

कोरबा@M4S:खनिज न्यास मद से कोरबा जिला का अभूतपूर्व विकास हुआ है। डीएमएफ से कोरबा विकास की बुलंदियों पर पहुंच चुका है। हर साल कोरबा को यह मद मिलेगी। विकास के लिए अब कोरबा को किसी का मोहताज नहीं होना होगा। मूलभूत योजनाओं सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क सहित आधारभूत संरचना की योजनाएं बनाकर कोरबा से ही इनका क्रियान्वयन हो सकेगा।


उक्ताशय की बातें प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मदनपुर में आयोजित अटल विकास यात्रा आम सभा को संबोधित करते हुए कही। डॉ. रमन ने कहा कि शासन की हर छोटी-बड़ी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। घर-घर में बिजली की सुविधा है। लाखों परिवार उज्जवला योजना से लाभान्वित है। नेशनल व स्टेट हाइवे के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का जाल बिझ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में एक रुपए किलो चावल नहीं मिलता था, लेकिन भाजपा सरकार ने गरीबों को एक रुपए किलो में चावल देने की योजना शुरू की है। जिसका हर गरीब को लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री बुधवार 19 सितंबर को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मदनपुर में आयोजित अटल विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों को लगभग 109 करोड़ रूपये के 54 कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण की सौगात दी। इसके साथ ही 96 करोड़ 59 लाख रूपये की लागत से 21.50 किलोमीटर दूरी की पाली से सिल्ली मार्ग का उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री 10 हजार 649 हितग्राहियों को विभिन्न सामग्रियों का वितरण भी किया।
मुख्यमंत्री ने जिला खनिज न्यास संस्थान अंतर्गत उरगा में निर्मित खाद्य भण्डारण तक पहुंच मार्ग, कोल्गा से बाघमाड़ा मार्ग पर निर्मित स्लैब पुलिया निर्माण, सीसी रोड, ग्राम तराईमारडीह में निर्मित स्लैब पुलिया निर्माण, पहुंच मार्ग का लोकार्पण करेंगे। इसी तरह जिला खनिज न्यास संस्थान अंतर्गत ग्राम कुदमुरा, बेहरचुवां में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-5 बालको में प्रयोगशाला कक्ष निर्माण, ग्राम लखनपुर, देवगांव, मदवानी और पकरिया में नल-जल प्रदाय योजना, ग्राम भैंसामुड़ा के आश्रित ग्राम कुररिहा में विकास कार्य, ग्राम तराईमार के बीच बेंद्रोनाला में पुलिया निर्माण, ग्राम सेंद्रीपाली में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कंप्यूटर लैब भवन निर्माण, ग्राम सेमरा, कुटेशरनगोई, ऐतमानगर, चिचोली, शिवपुर, पोलमी, कर्रानवापारा, डूग्गूपारा, जेपी कालोनी कोरबा, बैगापारा घिनारा एवं चिकनीपाली स्थित प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला हेतु नवीन भवन एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण, डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में अहाता निर्माण, सामुदायिक भवन, सीसी रोड, स्लैब पुलिया, सीसी पुलिया, कांक्रीटीकरण, ग्राम पंचायत भवन निर्माण आदि का शिलान्यास किया।


मुख्यमंत्री द्वारा 10 हजार 649 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। उजाला योजनान्तर्गत 744 पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवारों को एलईडी बल्ब एवं मनरेगा के 9772 श्रमिकों को टिफिन का वितरण, स्वास्थ्य कार्ड, बैंक सखी अंतर्गत लैपटाप का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में खेल एवं श्रम मंत्री भैय्यालाल राजवाड़े, सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, जिला पंचायत अध्यक्ष देवी सिंह टेकाम, संतोष देवांगन, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, युवा नेता अजय कंवर, कोरबा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका राठिया, संजय भावनानी, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारीलाल अग्रवाल, शकुंतला कंवर, कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत चंद्रवाल, पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव, करतला जनपद सीईओ जीके मिश्रा, कोरबा जनपद सीईओ सुश्री प्रीति पवार सहित अन्य मौजूद थे।

सीएम को काला झंडा दिखाने जा रहे युवा कांग्रेसी गिरफ्तार
कोरबा। बिलासपुर में कांग्रेसियों के साथ हुए मारपीट का विरोध दर्ज कराने कोरबा में भी युवा कांग्रेसी सीएम को काला झंडा दिखाने मदनपुर रवाना हो रहे थे। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने कोसाबाड़ी चौक के पास से युवा कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। युवा कांग्रेस नेता श्यामनारायण सोनी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस नेता काला झंडा लेकर मदनपुर के लिए रवाना हो ही रहे थे कि काफी संख्या में पहुंचे पुलिस जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें रामपुर चौकी लाया गया। युवा नेता श्यामनारायण सोनी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के साथ हुई मारपीट को लेकर वह सीएम डॉ. रमन सिंह को काला झंडा दिखाने जा रहे थे। पुलिस कर्मियों ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। इसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि युवा कांग्रेसी लगभग 15 से 20 की संख्या में सीएम को झंडा दिखाने रवाना हो रहे थे। जिन्हें पकड़कर उनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मदनपुर प्रवास को लेकर कांग्रेसियों के काले झंडे दिखा जाने की सूचना पर जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट रही।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!