लाकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने व जनजागरूकता के प्रसार में पार्षदों से और अधिक सहयोग का आग्रह किया आयुक्त राहुल देव ने
कोरबा@M4S: नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व नियंत्रण हेतु किए गए लाकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने, आवश्यकतानुसार मास्क व सेनेटाईजर का वितरण करने जैसे कार्यो में पार्षदगणों का पूरा सहयोग मिल रहा है, लेकिन अभी और अधिक सहायता अपेक्षित है। निगम के अधिकारी कर्मचारी सुबह से देर रात्रि तक अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में डटे रह कर इस कठिन समय में भी अपना दायित्व निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं, आप पार्षदगणों से आग्रह है कि आप अपने-अपने वार्डो के सभी वास्तविक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने एवं लोगों को और अधिक जागरूक करने व लाकडाउन का पालन करने हेतु प्रेरित करने की दिशा में और अधिक सहायता करें।
उक्त बातें आयुक्त राहुल देव ने आज पार्षदों के साथ सम्पन्न बैठक के दौरान कही। उन्होने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व नियंत्रण हेतु निगम द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी देने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री या बना हुआ भोजन का वितरण किए जाने एवं इस दिशा में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा दिए जा रहे योगदान की चर्चा की। आयुक्त श्री देव ने पार्षदों को बताया कि निगम द्वारा अभी तक ५०००० मास्क व ७०० लीटर सेनेटाईजर का वितरण आप लोगों के माध्यम से ही कराया जा चुका है, आगे जैसी भी व्यवस्था बनती जाएगी, यह कार्य किया जाएगा। उन्होने कहा कि निगम अपने सम्पूर्ण संसाधनों के साथ बचाव, नियंत्रण व सहायता कार्य में लगा हुआ है, इसमें आप लोगों के और अधिक सहयोग की आवश्यकता है। इस अवसर पर पार्षदों ने अनेक सुझाव भी आयुक्त श्री देव के समक्ष रखें, जिस पर उन्होने आवश्यकतानुसार अमल करने तथा जिला प्रशासन से संबंधित सुझावों को वहां रखने का आश्वासन दिया।
वास्तविक जरूरतमंदों की सूची उपलब्ध कराएं- आयुक्त श्री देव ने कहा कि निगम के सभी वार्डो में समान रूप से सहायता पहुंचाने, मास्क व सेनेटाईजर का वितरण करने, क्रमशःवार्डो में सेनेटाईजेशन का कार्य करने आदि कार्य किए जा रहे हैं, जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री किट अथवा बना हुआ भोजन प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने पार्षदों से आग्रह किया कि वे अपने वार्ड के वास्तविक जरूरतमंद जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, राशन नहीं है और राशन खरीदने के लिए पैसे नहीं है, की सूची बनाकर संबंधित जोन कमिश्नर को उपलब्ध करा दें, निगम ऐसे जरूरतमंद परिवारों को जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से राशन सामग्री उपलब्ध कराएगा।
जरूरतमंदों, असहायों तक पहुंच रहा निगम का अमला- आयुक्त श्री देव ने कहा कि विधवा, परित्यक्ता, अशक्त, बेसहारा तथा अन्य सभी जरूरतमंदों तक निगम के अधिकारी कर्मचारी पहुंच रहे हैं, उनकी जरूरतें जान रहे हैं एवं सहायता उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होने कहा कि वार्ड के ऐसे नागरिक जो लाकडाउन के पूर्व रोजी रोटी के लिए मजदूरी करने के लिए जिले से बाहर गए या दूसरे जिले के लोग यहां पर आएं तथा लाकडाउन में फंस गए, वार्ड के ऐसे लोगों की सूची पार्षदगण उपलब्ध करा दें, उन्हें हरसंभव सहायता पहुंचायी जाएगी।
पुनर्वास ग्रामों में संबंधित प्रतिष्ठान सहायता पहुंचाएं- ऐसे वार्ड जिन वार्डो में पुनर्वास ग्राम शामिल हैं, वहां के पार्षदों ने आयुक्त श्री राहुल देव के समक्ष मांग रखी कि इन पुनर्वास ग्रामों के जरूरतमंदों के सहायता कार्यो में संबंधित प्रतिष्ठान अपनी जिम्मेदारी निभाएं तथा इन ग्रामों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री किट या भोजन की व्यवस्था करें। आयुक्त श्री देव ने इस पर कहा कि इस संबंध में प्रतिष्ठानों को आवश्यक कार्यवाही करने कहा जाएगा। उन्होने कहा कि कुछ प्रतिष्ठानों द्वारा बचाव व नियंत्रण संबंधी कार्यो में आवश्यक कार्यवाहियां प्रारंभ भी कर दी गई है।
आधिपत्य क्षेत्र के वार्डो में प्रतिष्ठान करेंगे सेनेटाईजेशन का कार्य- आयुक्त श्री राहुल देव ने आज निगम क्षेत्र में स्थित समस्त सार्वजनिक व औद्योगिक प्रतिष्ठानों को पत्र लिखकर निर्देश दिए है कि वे अपने आधिपत्य क्षेत्र में आने वाले वार्डो में सेनेटाईजेशन का कार्य विशेष अभियान के रूप में सर्वप्राथमिकता के आधार पर तत्काल कराएं। उन्होने एन.टी.पी.सी., बालको, एस.ई.सी.एल.कोरबा एवं कुसमुण्डा तथा छ.ग.रा.वि.उ.कं. कोरबा पूर्व एवं कोरबा पश्चिम को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं। एन.टी.पी.सी. द्वारा वार्ड क्र. ४९, ५०, ५२, ५३ एवं ५४, एस.ई.सी.एल. कोरबा द्वारा वार्ड क्र. ०८, ०९, १४, २५, २६, २७ व ३०, एस.ई.सी.एल.कुसमुण्डा द्वारा वार्ड क्र. ६४, ६५ एवं ६६, छ.ग.रा.वि.उ.कं. कोरबा पूर्व द्वारा वार्ड क्र. १५, १६, १७, १८ व १९, छ.ग.रा.वि.उ.कं. कोरबा पश्चिम द्वारा वार्ड क्र. ४३, ४४, ४५ व ४६ तथा बालको द्वारा वार्ड क्र. ३४, ३५, ३६, ३७, ३८, ३९, ४०, ४१ व ४२ में सेनेटाईजेशन का कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं तथा प्रतिदिन की कार्यवाही से जिला प्रशासन व निगम प्रशासन को अवगत कराने को कहा गया है।
निगम द्वारा जारी रहा सेनेटाईजेशन व साफ-सफाई का कार्य- नगर पालिक निगम केारबा द्वारा वार्ड क्र. ०१ रामसागरपारा सहित उक्त सम्पूर्ण क्षेत्र में आज भी सेनेटाईजेशन का कार्य कराया गया, इसके साथ ही वार्ड क्र. ११, ०४ एवं ५१ में भी सेनेटाईजेशन कार्य सम्पन्न कराया गया, वहीं विशेष सफाई अभियान चलाकर वार्डो में विशेष साफ-सफाई के कार्य किए गए।
३६८२ को भोजन, ८५५ को राशन किट का वितरण – लाकडाउन के दौरान कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा न रहें, उन्हें पर्याप्त खाद्य सामग्री अथवा बना हुआ भोजन उपलब्ध हो, इस दिशा में जिला प्रशासन व नगर निगम स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से सहयोग हेतु पूरी मुस्तैदी के साथ डटा हुआ है, स्वयंसेवी संस्थाएं इस कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रही हैं। इस कड़ी में अभी तक ३६८२ व्यक्तियों को बना हुआ भोजन उपलब्ध कराया गया, वहीं ८५५ व्यक्तियों को निःशुल्क राशन किट वितरित किए गए। भोजन उपलब्ध कराने में अग्रवाल समाज कोरबा, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, गायत्री प्रज्ञापीठ, जैन समाज, छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी, मां वैष्णो देवी सेवा समिति, संकल्प महिला मण्डल, नारी शक्ति समिति, मानव आपदा प्रबंधन समिति ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।
वार्ड पार्षदों का मिल रहा सहयोग और अधिक सहायता अपेक्षित:आयुक्त

- Advertisement -