वनाधिकार व बिजली के मुद्दे पर माकपा करेगी प्रदर्शन, 4 को मुख्यमंत्री को सौंपेगी ज्ञापन

- Advertisement -

कोरबा@M4S:
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में सैकड़ों आदिवासी, किसान, मजदूर और अन्य नागरिक 4 जनवरी को प्रदर्शन करेंगे और वनाधिकार व बिजली के मुद्दे सहित जनसमस्याओं पर मुख्यमंत्री को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे।

आज यहां जारी एक बयान में माकपा के जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा है कि वनाधिकार के सवाल पर जिले में केवल बतकही की जा रही है और असल में वर्षों से वनभूमि पर काबिज आदिवासी व गैर-आदिवासी पात्र लोगों को वन भूमि से जबरन बेदखल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ताज़ा मामला जिले के पाली विकासखण्ड के ग्राम उड़ता का है, जहां वनाधिकार के पट्टा प्राप्त आदिवासियों को भी वन विभाग ने जबरन बेदखल करके उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। यह गैर-कानूनी हरकत भी उस समय की गई है, जब पूरे देश में लॉक डाउन था और आम जनता अपने जिंदा रहने के लिए संघर्ष कर रही थी। माकपा नेता ने कहा कि वन भूमि से बेदखली के अपने स्वयं के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा रखा है, लेकिन कोरबा जिले में वन विभाग इसकी अवमानना कर रहा है और राज्य सरकार का अपने अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है।

झा ने कहा कि कोरबा निगम क्षेत्र के अंतर्गत वन भूमि पर हजारों परिवार पीढ़ियों से बसे हैं, लेकिन उन्हें वनाधिकार देने की अभी तक कोई प्रक्रिया भी शुरू नहीं की गई है, जबकि वनाधिकार कानून में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में शामिल वन भूमि में कोई अंतर नहीं किया गया है। इसी प्रकार जिले में हजारों आदिवासी परिवार हैं, जिनसे वनाधिकार के दावे नहीं लिए जा रहे हैं या बिना किसी पावती और छानबीन के रद्दी की टोकरी में डाल दिये गए हैं।

माकपा नेता ने गरीबों के लिए लॉक डाउन के समयावधि के पिछले 6 माह के बिजली बिलों को माफ करने की मांग करते हुए कहा है कि जो लोग अपने खाने का जुगाड़ नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए आज हजारों रुपये के बिजली बिल की अदायगी करना संभव नहीं है और ऐसे लोगों को राहत दी जानी चाहिए। और जिले में बंद उद्योगों को चालू करने की पहल राज्य सरकार को करना चाहिए जिससे जिले के बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है और सैकड़ों मजदूरों को काम से बैठा दिया गया है। इन मजदूरों की आजीविका का वैकल्पिक इंतज़ाम हो सकता है।

माकपा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर 4 जनवरी को इन जन समस्याओं को लेकर सैकड़ों लोग प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!