लोकसभा निर्वाचन हेतु ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट मशीनों की फस्र्ट लेबल चेकिंग एक फरवरी से

- Advertisement -

कोरबा@M4S:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशाननुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशाीनों को फस्र्ट लेबल चेकिंग एक फरवरी से 15 फरवरी के मध्य आईटी कालेज झगरहा में किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त मशीनों का फस्र्ट लेवल चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय/ राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इस हेतु उन्होंने राजनैतिक दलों से प्रतिनिधियों की सूची के साथ उनके पासपोर्ट साईज का एक फोटोग्राफ भी सूची प्रमाणित कर दिनांक 30 जनवरी 2019 तक जिला निर्वाचन कार्यालय (सामान्य शाखा) में अनिवार्य रूप से जमा कराना सुनिश्चित करने अनुरोध किया गया है ताकि उनका परिचय पत्र जारी किया जा सके। फस्र्ट लेबिल चेकिंग के दौरान निर्धारित हाल में कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाईस, मोबाईल, कैमरा, स्पाई पेन इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!