लूट के दो  आरोपी चढे पुलिस के हत्थे 

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा  के बालकोनगर थाना में  प्रार्थी बालकोनगर सेक्टर 2 निवासी 20/11/2019 अमित कुमार चौबे  थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसका सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन को बालकोनगर के गेस्ट हाउस 2 के सामने पैदल चलते समय दो अज्ञात मेस्ट्रो स्कुटी चालकों के द्वारा लूट की गई थी प्रार्थी के रिपोर्ट पर दिनांक 22/11/2019 को प्रथम सूचना पत्र क्रमांक 566/2019 धारा 392, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। 12 सितंबर को  बालकोनगर  थाना  की पेट्रोलिंग टीम बालको टाऊन क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी दौरान सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक मेस्ट्रो स्कुटी क्रमांक CG 12 AY 1533 में संदिग्ध अवास्था में टाऊनशीन एरिया में घूम रहे हैं जिन्हे पेट्रोलिंग टीम के द्वारा पकड कर गहन पूछताछ किया गया जो बालकोनगर  थाना क्षेत्र में  पूर्व में हुई वारदात जिसमें मोबाईल फोन लूट किया गया था। जो लूट की घटना को करना स्वीकार किये विवेचना दौरान आरोपियों  के कब्जे से लूट का मोबाईल व घटना में प्रयुक्त स्कुटी मेस्ट्रो वाहन बरामद किया गया, आरोपियों  के द्वारा पूछताछ पर जुर्म कराना स्वीकार किया गया। जिन्हे रिमांड पर न्यायालय भेजा गया। आरोपियों  को पकडने में उप निरीक्षक पूरन सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक 284 अजय सिंह ठाकुर, महिला आरक्षक 193 बिंदेश्वरी साहू आरक्षक 514 अनिल साहू, आरक्षक 250 गौरव चंद्रा की महत्वपूर्ण योगदान रहा, आरोपी  लक्की राजपूत और एलन कलार्क,जो  रामपुर चौकी क्षेत्र का निगरानी बदमाश है थाना बालकोनगर में इसके नाम पर कुल 05 अपराध दर्ज है इस प्रकार जिले के चौकी रामपुर, मानिकपुर, थाना कोतवाली कोरबा, उरगा, दर्री, कटघोरा, में लूट डकैती चोरी के कई प्रकरण दर्ज है आदतन अपराधी है 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!