लीगल अवेरनेस आउटरीच अभियान: मुख्य न्यायाधीश न्यायामूर्ति रमन्ना के मुख्य आतिथ्य में 14 नवंबर को समापन

- Advertisement -

नालसा के यूट्यूब चैनल पर समापन कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण
कोरबा@M4S:आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इण्डिया लीगल अवेरनेस आउटरीच अभियान 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक चलाया जा रहा है। भारत के मुख्य न्यायाधीश और नालसा के पैटर्न इन चीफ श्री न्यायमूर्ति एन. व्ही. रमन्ना के मुख्य आतिथ्य में अभियान का समापन 14 नवंबर को होगा। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित इस समापन कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबीन ईरानी, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एवं नालसा के कार्यपालक अध्यक्ष श्री न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एवं लीगल सर्विसेज कमिटी के अध्यक्ष श्री न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और भारत के अटॉर्नी जनरल श्री के. के. वेणुगोपाल विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगंे। इस कार्यक्रम के समापन समारोह का नालसा के यू-ट्यूब चैनल के लिंक https://youtu.be/qDEpYLr3jK4 पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। समापन समारोह के सीधे प्रसारण का प्रदर्शन जिला और ब्लॉक मुख्यालयों सहित लीगल एण्ड क्लीनिक संचालित करने वाले दूरस्थ न्यायालय परिसरों में भी किया जाएगा। लिंक के माध्यम से जिले के सभी न्यायिक अधिकारी, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, गैर शासकीय संगठन, ग्राम पंचायतों के पदाधिकारी, अधिवक्तागण, पैरा लीगल वॉलेंटियर्स, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं छात्र तथा प्रेस एवं मीडिया कर्मी भी समारोह से संबद्ध हो सकते हैं,पैरा लीगल वालंटियर का आभार प्रदर्शन किया गया

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!