लाॅक डाउन के दौरान ऑनलाइन जमा कर सकेंगे बिजली बिल

- Advertisement -

मोर बिजली एप के जरिए देयकों का होगा भुगतान

रायपुर@M4S: छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं की सेवा.सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।  उपभोक्तागण लॉकडाउन के दौरान घर बैठे भी मोर बिजली ऐप के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान सहजता से कर सकेंगे। एद्घपि पाॅवर डिस्टीब्यूशन कंपनी का सैप सिस्टम  अपगे्रडेशन  के लिये आज शुक्रवार 9 अप्रैल की रात्रि 12 बजे के बाद से 16 अपै्रल शुक्रवार की सुबह 10 बजे शट डाउन रहेगा।। इससे उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते पावर कंपनी के ई आई टी सी ;एनर्जी इन्फोटेक सेंटरद्ध विभाग ने ऐसी व्यवस्था कर ली है कि उपभोक्तागण मोर बिजली एप के द्वारा बिजली बिल का भुगतान   कर सकेंगे ।विदित हो कि पूर्व में सैफ सिस्टम बंद होने के कारण यह सुविधा भी स्थगित करना पड़ रहा था किंतु इ आई टी सी की एक्सपर्ट टीम ने उपभोक्ताओं की परेशानियों को दूर करने के लिए आनलाइनए मोर बिजली ऐप के माध्यम से बिल पटाने की सुविधा को बनाए रखने का निर्णय लिया है ।एनर्जी इंफोटेक सेन्टर के कार्यपालक निदेशक द्वारा इस संबध में आदेश जारी कर दिया गया है। 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!