लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट ने पथरीपारा श्रमिक बस्ती के सबा रेड रोज विद्यालय में इंटरनेशनल लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के जोन वन के जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया 74 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह। वृक्षारोपण के साथ संपन्न कोविड-19 से सुरक्षा नियमों का अनुपालन करते हुए

- Advertisement -

कोरबा@M4S:लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट ने इंटरनेशनल लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के जोन वन के जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा के मुख्य आतिथ्य में 74 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पथरीपारा के श्रमिक बस्ती के सबा रेड रोज विद्यालय मैं हर्षोल्लास से मनाया।सर्वप्रथम ध्वज का पूजन कर ध्वजारोहण समारोह के मुख्य अतिथि ज़ोन चेयरपर्सन लायन डॉ नागेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात भारत माता की जय वंदेमातरम के उदघोष के साथ मुख्य अतिथि की आसंदी से लायन डॉ नागेंद्र शर्मा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं covid-19 केेे परिपेक्ष में स्वतंत्रता एवं स्वच्छंदता का अंतर समझाते हुये कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ स्वछंदता नही है वरन अनुशासित एवं नियमयुक्त कर्म है जो कि अभी कोरोना काल मे अति आवश्यक है। स्वतंत्रता में दो शब्द “स्व” अर्थात स्वयँ “तंत्र” अर्थात नियम, प्रबंध युक्त व्यवस्था, मतलब शासन द्वारा निर्धारित नियमो का अनुपालन कर चलना ही स्वतंत्रता है न कि अनुशासन को तोड़ने में। स्वछंदता नियंत्रणहीन व्यवहार है और स्वतंत्रता नियंत्रित नियमयुक्त व्यवहार। क्लब सचिव लायन लड्डन खान ने स्कूल प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। तत्पश्चात मल्टीपल काउंसिल के “74 वां स्वतंत्रता दिवस पर एक पौधा देश के नाम” आव्हान पर डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के गवर्नर लायन जयप्रकाश अनुरोध पर विषय की महत्ता को समझते हुए डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन संगीता सक्सेना के नेतृत्व में क्लब सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्कूल प्रांगण में तुलसी, पत्थरचट्टा, गिलोय, आंवला, चिरायता, अडूसा आदि के 10 औषधीय पौधे रोपित किए एवं उनके देखभाल और सुरक्षा की शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की संचालिका एवं लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट की उपाध्यक्ष लायन नुसरत खान ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज़ोन वन के जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा , सचिव लायन लड्डन खान, कोषाध्यक्ष शांता मडॉवे, बीओडी मेंबर लायन शिव जायसवाल, लायन नुसरत खान, लायन शाहिना खान, लायन मनोज मिश्रा, लायन बृजेश अग्रवाल, लायन आदिल खान, लायन गजेंद्र राठौर, लायन लायन संतु साहू, स्कूल शिक्षिकाएं साहिबा बानो, पूनम राठौर, लक्ष्मीन राठौर, फरहत खातून, शबीना तबस्सुम, संजीदा शबनम, मसर्रत जहाँ के अलावा चंद्रहास, अमन, अरमान एवं सुमित सिंह कंवर ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!