- Advertisement -
कोरबा@M4S:कोरबा में एक फैक्ट्री के कार्बाइड टैंक फटने से एक मजदूर की हुई मौत के मामले की जांच में लापरवाही बरते जाने के आरोप में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के उपसंचालक विजय सोनी को निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है की 6 माह पहले इंडस्ट्रीयल एरिया में कूलर, आलमारी की फैक्ट्री में हुई घटना के बाद उपसंचालक के प्रस्तुत किए गए जांच रिपोर्ट पर ही सवालिया निशान लग गया है। श्रम मंत्रालय की अनुशंसा पर उपसंचालक पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी की गई है।
21 अक्टूबर 2015 की सुबह करीब 8 बजे राकेश यादव नामक एक मजदूर कार्बाइड टैंक फटने से गंभीर रूप से झुलस गया था। उसे उपचार के लिए शहर के ही एक निजी चिकित्सालय में दाखिल कराया गया था। बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी, बाल्कोनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर लापरवाहीपूर्वक काम लिए जाने के दौरान मौत होने का मामला धारा 304 (ए) के तहत पंजीबद्ध किया। पुलिस की जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए हैंं, उसके अनुसार डीडी स्टील इंडस्ट्रीज में कार्बाइड टैंक जिस वक्त फटा, उस वक्त करीब एक दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। टैंक के काफी नजदीक खड़े होने की वजह से राकेश यादव गंभीर रूप से झुलस गया था. उधर औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के उपसंचालक विजय सोनी की जांच रिपोर्ट में घटनास्थल लक्ष्मी इंडस्ट्रीज को दिखाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लक्ष्मी इंडस्ट्रीज के संचालक इस घटना के लिए जवाबदार हैं। श्रम मंत्रालय ने डीडी स्टील इंडस्ट्रीज के संचालक विजय अग्रवाल को बचाने के आरोप में उपसंचालक को निलंबित कर दिया है। पुलिस की जांच रिपोर्ट व अखबारों में छपी खबरों को भी हवाला निलंबन की कार्रवाई में दिया गया है। इधर उपसंचालक विजय सोनी ने इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे है।