कोरबा@M4S:शासन ने प्रदेश भर में परिवहन सुविधा केन्द्र खोलने की शुरुआत की है जिससे जहाँ एक ओर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने संबंधित लोगों को सुविधा और एजेंटों दलालों से छुटकारा मिलेगा तो वहीं शिक्षित युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा ।
परिवहन सुविधा केन्द्र खोलने सभी जिलों में आवेदन मंगाए जा रहे हैं इसी कड़ी में कोरबा जिले में भी 30 परिवहन सुविधा केंद्र खोले जाएंगे जो कि चॉइस सेंटर की तरह ही संचालित होंगे । जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे ने बताया कि शासन के पत्र आदेश के बाद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले के ग्रामीण अंचलों में 30 परिवहन सुविधा केंद्र खोले जाएंगे और इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। 17 मई तक लिए जाएंगे। आवेदन कोई व्यक्ति ,संगठन संघ ,पंजीकृत स्व सहायता समूह, सहकारी समिति या कोई भी विथिक इकाई परिवहन सुविधा केंद्र चलाने के लिए पात्र होंगे । आवेदक के पास 100 वर्ग फुट का स्वयं या किराए का भवन लर्निंग लाइसेंस हेतु प्रथक से विभाजित कुछ सुविधा केंद्र संचालन हेतु जीएसटी प्रमाण पत्र अथवा नगरी निकाय द्वारा जारी गुमास्ता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ-साथ आवेदक के पास 10वीं 12वीं पास के साथ-साथ कंप्यूटर की शैक्षणिक योग्यता भी होनी चाहिए बैंक गारंटी की धनराशि सहित अन्य नियम शर्तों का पालन भी करना होगा ।
लाइसेंस बनवाने दलालों से मिलेगा छुटकारा कोरबा में खुलेंगे 30 परिवहन सुविधा केंद्र, युवाओं से मंगाए गए आवेदन
- Advertisement -