दोस्तों के साथ ग्रुप में गपशप करना भला किसे पसंद नहीं होता। हालांकि अक्सर यूजर कॉन्फ्रेंस कॉल में लगने वाले भारी-भरकम शुल्क के चलते ग्रुप में बातचीत का लुत्फ नहीं उठा पाते। जापान का इंस्टेंट मैसेजिंग एप ‘लाइन’ ऐसे लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं। इस पर ग्रुप कॉल के शौकीनों को एक साथ 200 दोस्तों के साथ गपशप करने की सुविधा उपलब्ध है, वो भी मुफ्त में। हालांकि सिर्फ एंड्रॉयड और एप्पल फोन के उपभोक्ता ही इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह सुविधा फिलहाल केवल डेस्कटॉप पर मुहैया कराई गई है। ‘लाइन’ पर किसी ग्रुप को वॉयस कॉल करने पर उसके सभी सदस्यों को एक नोटिफिकेशन मैसेज जाता है। इस पर क्लिक करके सदस्य वॉयस कॉल से जुड़ सकते हैं। यही नहीं, कॉल के दौरान जो भी सदस्य बोल रहा होगा, उसके नाम के बगल में अलग से एक आइकन दिखेगा, ताकि ग्रुप में शामिल बाकी लोगों को पता चल सके कि उस वक्त कौन क्या बात कह रहा है। यूजर एक साथ 200 लोगों को ग्रुप कॉल करने के लिए ‘लाइन’ की ओर से जून 2015 में जारी ‘पॉपकॉर्न बज’ एप का भी सहारा ले सकते हैं। लाइन एप को यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।