नई दिल्ली@एजेंसी:जम्मू एवं कश्मीर ( Jammu & Kashmir) में लद्दाख ( Ladakh) में आए बर्फीले तूफान (avalanche) के बाद से 10 पर्यटक बर्फ के नीचे दब गए हैं। बताया जा रहा है कि पर्यटकों को निकालने के लिए तलाशी अभियान जारी है और इसके विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
बताया जा रहा है कि बर्फीले तूफान लद्दाख के खारदुंग ला में आया है जिसके बाद दस पर्यटक बर्फ के नीचे फंस गए हैं। पर्यटकों के रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कते आ रही है क्योंक वहां का तापमान माइनस 15 डिग्री है।
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के नौ जिलों- अनंतनाग, बड़गाम, बारामूला, बांदीपोरा, गांदरबल, कारगिल, कुलगाम, कुपवाड़ा और लेह में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है।
प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी थी कि वह हिमस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में न घूमें और पर्याप्त मात्रा में खाद्य भंडार और अन्य जरूरी सामान रखें, क्योंकि इस दौरान सतह और वायु संपर्क बाधित रहने की संभावना है। लेह और कारगिल में गुरुवार को रिकॉर्ड माइनस 15.6 और माइनस 19.2 डिग्री दर्ज किया गया।
लद्दाख: बर्फीले तूफान में फंसे 10 पर्यटक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- Advertisement -