आदिवासी बाहुल्य शासकीय हाई स्कूल पोलमी का दसवीं बोर्ड परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
कोरबा@M4S:आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल में दी जा रही शिक्षा और अपनी कड़ी मेहनत के बुते शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को मात दी है,बच्चो ने साबित कर दिखाया की सुविद्याओ के आभाव के बावजूद शहरी क्षेत्र में सभी सुविधायुक्त विद्यार्थियों से कम नहीं है यह शासकीय हाई स्कूल पोलमी के विद्यार्थियों ने 10 बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम ला कर सिंद्ध कर दिखा दिया है,इस स्कूल के सभी विद्याथियो के माता-पिता खेती किसानी और रोज़ी मजदूरी कर अपने बच्चो को शिक्षा दिला रहे है,छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित वर्ष 2019-2020 के 10 बोर्ड परीक्षा में पाली ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल पोलमी का परिणाम उत्कृष्ट रहा,विद्यालय ने अपने पिछले परीक्षा परिणाम से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 97.40 प्रतिशत परिणाम लाया,प्राचार्य जे पी ओझा के कुशल मार्गदर्शन,शिक्षको और विद्याथियो की अथक मेहनत रंग लाई,जिसमे स्कूल में प्रथम स्थान राकेश ने 93.33 प्रतिशत अंक हासिल किया,दूसरे स्थान पर मनीषा पिता श्याम जी 91.83 प्रतिशत,तीसरे स्थान पर मनीष कुमार ने 87.5 प्रतिशत,चौथे स्थान पर अन्नु ने 85.33 प्रतिशत अंक,पांचवे स्थान पर संगीत यादव ने 83.66 प्रतिशत अंक, छठवे स्थान पर चन्द्रमणि ने 82.66 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है,
प्राचार्यो की बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे ने शासकीय हाई स्कूल पोलमी के उत्कृष्ट परिणाम लाने पर स्कूल के विद्यार्थियों, प्राचार्य और स्कूल के शिक्षकों को बधाई दी है और बेहतर करने उत्साहित किया है, प्राचार्य ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र का स्कूल अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए हर वर्ष बेहतर प्रदर्शन कर कोरबा जिला का गौरव बढ़ा रहा है,स्कूल का मान बढ़ाने वाले सभी विद्याथियो को बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना के साथ स्कूल के शिक्षक ओ पी तिवारी,डी हिरवानी,शिव कुमारी कुर्रे,जे के सागर,पूजा जायसवाल की मेहनत सराहनीय रही,विद्याथियो के बेहतर प्रदर्शन से स्कूल प्रबंधन अभिभावक में खुशी है।विद्यालय में कुल 79 विद्यार्थी पंजीकृत थे,दसवीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए 77,उत्तीण हुए कुल 75 विद्यार्थी।
रोज़ी-मजदूरी खेती-किसानी करने वाले परिवारों के बच्चो ने 10 बोर्ड परीक्षा में दिया बेहतर परिणाम
- Advertisement -