- Advertisement -
कोरबा@M4S: जनपद पंचायत कोरबा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडहुनारा के रोजगार सहायक विकास लाल सोनी के द्वारा मनरेगा कार्यों में लापरवाही पूर्वक किए गए गलत जियोटेग करना उन्हें भारी पड़ गया।
पूरा मामला जनपद पंचायत कोरबा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडहूनारा मे मनरेगा कार्यों में लापरवाही से जुड़ा है। जिसमें शासन के द्वारा पारदर्शिता लाने के लिए किए गए प्रयास में उदासीनता पूर्वक किए गए कूप निर्माण कार्यों के जिओटेग से जुड़ा है ।यहां पदस्थ रोजगार सहायक विकास लाल सोनी के द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत त्रिस्तरीय जियोटैगिंग प्रक्रिया में फेज वन जियो टैग में दो निर्मित कुप का जियो टैग किया जाना था,परंतु रोजगार सहायक के द्वारा खाली स्थान एवं खेत का फोटो खींचकर जियो टैग कर दिया गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा के द्वारा संबंधित के विरुद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था,जिसका रोजगार सहायक के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। एक बार फिर उन्हें पुन: इस मामले में स्मरण पत्र जारी किया गया है। उसका भी जवाब उन्होंने नहीं दिया।जिसके कारण अब आगामी आदेश तक उनका वेतन रोकने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। वही इससे लापरवाह रोजगार सहायक में हडक़ंप मचा हुआ है ।