कोरबा@M4S:सोमवार को हरदीबाजार में आयोजित अटल विकास यात्रा समारोह में केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की उपस्थिति में कटघोरा से मुंगेली कवर्धा होते हुए डोंगरगढ़ तक 255 किलोमीटर लंबी रेल लाइन परियोजना के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ रेल कारपोरेशन लिमिटेड(सी आर सी एल), ए सी बी इंडिया लिमिटेड चाकाबुड़ा एवं महाराष्ट्र स्टेट पवार जनरेशन कम्पनी लिमिटेड (महाजेनको) के मध्य अनुबंध पत्र हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर ए सी बी इंडिया लिमिटेड चाकाबुड़ा के ज्वाइंट डायरेक्टर वीरसेन सिंधु,सी आर सी एल की ओर से सुबोध सिंह,तथा महाजेनको की ओर से श्याम वर्धने ने अनुबंध पत्र का आदान प्रदान किया। इस परियोजना की कुल लागत 9 हज़ार 950 करोड़ रुपये है।