दिल्ली@M4S:आज बुधवार 27/11/19 को दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा के अंदर कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने प्रश्न और उत्तर काल में छत्तीसगढ़ व कोरबा,कोरिया,जिले से जुड़ी तमाम रेल मंत्रालय से सम्बद्ध जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के अति शीघ्र पूरा कराने के लिए रेल मंत्री से सवाल पूछा।अपने सवाल में कोरबा सांसद ने कहा छत्तीसगढ़ में रेलवे क्षेत्र के विकास के लिए बजट में स्वीकृती तो मिली लेकिन कार्य या तो धीमी गति से चल रहा है या बंद पड़े है,श्रीमती महंत ने कहा रेलवे के कार्य मे आ रही शाशकीय व प्रशासनिक ब्यवधान के लिए क्षेत्रीय सांसदों के साथ रेलवे के अधिकारी मिल कर कार्य करे जिससे जल्द इसका लाभ आम जनो को मिल सके ।