कोरबा@m4s: जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल लाइन पर बुधवार सुबह एक युवक की कटी हुई लाश देखी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के सुबह शौच के लिए गए हुए कुछ लोगों ने इमली छापर के कूचेना मोड के पास गेवरा रोड – सुराकछार रेल लाइन की पटरियों पर एक युवक की कमर से कटी हुई लाश देखी। जिसकी सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी गई ।कुसमुंडा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेक पार करते वक्त युवक ट्रेन की चपेट में आया होगा। शव की पहचान कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर निवासी गोलू साहू पिता रामप्रसाद साहू 22 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक कुसमुंडा खदान के नियोजित कंपनी में डंपर चलाने की ट्रेनिंग ले रहा था, यह घटना किन परिस्थितियों में हुई है यह जांच का विषय है ।कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।