चौक-चौराहों से भी गुजर रहे रेत लोड ट्रैक्टर
कोरबा@M4S: मानसून से पूर्व प्रशासन के आदेश पर रेत घाटों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। प्रतिबंध के बाद भी रेत माफियाओं की सक्रियता कम नहीं हुई है। बंद हो चुके रेतघाटों से अवैध रेत उत्खनन कर उसका परिवहन किया जा रहा है। खास बात तो यह है कि रेत लोड ट्रैक्टर रिहायशी कालोनियों से गुजर रहे हैं। वहीं चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस बल की तैनाती के बाद भी अवैध रेत परिवहन का क्रम लगातार जारी है।
जिले के कुछ पहुंच रखने वाले लोगों के इशारे पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। अवैध रूप से रेत खनन करने के बाद उसका परिवहन भी बेरोकटोक किया जा रहा है। इन दिनों सुबह से लेकर देर रात तक शहर के मुख्य रिहायशी इलाके रविशंकर शुक्ल नगर, आरपी नगर, एमपी नगर, निहारिका सहित अन्य कालोनियों से ट्रैक्टर के माध्यम से रेत का परिवहन हो रहा है। कालोनी से रेत लोड ट्रैक्टर के परिवहन के कारण हादसे का खतरा तो बना ही हुआ है। कालोनी के भीतरी मार्ग से ट्रैक्टर के परिवहन होने से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। देर रात तक तेज आवाज के साथ ट्रैक्टर से रेत परिवहन होने से उनकी नींद में भी खलल पड़ रहा है वहीं कालोनी की सड़कों का जर्जर होने का खतरा भी बना हुआ है जिसे लेकर कालोनी के लोगों में अवैध रेत परिवहन को लेकर आक्रोश भी पनप रहा है। कालोनियों के अलावा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से भी रेत का अवैध परिवहन बदस्तुर जारी है। इसके बाद भी यातायात पुलिस अमला इस पर अंकुश लगाने गंभीरता नहीं दिखा रहा है।
हो रही छिटपुट कार्रवाई
रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के मामले में खनिज विभाग व जिला पुलिस द्वारा छिटपुट कार्यवाही जरूर की जा रही है मगर रेत माफियाओं के खिलाफ सघन कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसकी वजह से उनके हौसले बुलंद है। कार्यवाही न होने के पीछे सांठ-गांठ की भी चर्चा जोर-शोर से चल रही है,पूर्व गृह मंत्री व रामपुर विधायक ननकी राम कंवर भी कर चुके है कलेक्टर और एस पी से लिखित शिकायत।
रेत माफिया सक्रिय:रिहायशी कालोनियों से हो रहा अवैध परिवहन
- Advertisement -