रेत तस्करी@गेरवाघाट में पुलिस का छापा, सात ट्रैक्टर जब्त

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा में रेत उत्खनन प्रतिबंध के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए तस्करों द्वारा बड़े पैमाने में रेत की तस्करी की जा रही है जिस पर खनिज विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की टीम ने भी रेत तस्करी के खिलाफ छापामार कार्रवाई कर कई वाहनों को जब्त किया था, तमाम कार्रवाईयों के बाद भी यह धंधा बदस्तुर जारी है। अब खनिज विभाग के अलावा जिला पुलिस द्वारा भी अवैध उत्खनन व परिवहन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कड़ी में शिकायत मिलने पर सीएसईबी चौकी पुलिस ने गेरवाघाट रेतघाट में दबिश देकर 7 ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस वाहनों को जब्त कर चौकी पहुंची। इस दौरान कुछ छुटभईया नेता भी वाहनों को छुड़ाने के लिए चौकी पहुंच गए थे। हालांकि इस कार्रवाई से रेत तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, बताया जा रहा है की नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के कार्यो के नाम पर ये अवैद्य रेत उत्खनन और परिवाहन चल रहा था,

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!