कोरबा@M4S: छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री माननीय जयसिंह अग्रवाल जी के जेष्ठ पुत्र रिशु जयसिंह अग्रवाल जी के जन्मदिन के अवसर पर वार्ड क्रमांक 2 गेवराघाट समुदायिक भवन में मितानिन बहनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यश लाम्बा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शैलेश सिंह सोमवंशी ,सरवर हुसैन खान रहे। कार्यक्रम में मितानिन बहनो को शाल व श्रीफल भेंट कर व मिठाई खिला कर सम्मानित किया गया और गरीब तबके के लोगो में कंबल वितरण किया गया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शैलेश सिंह सोमवंशी जी के द्वारा बताया गया कि कोरोना काल में किए गए मितानिन बहनो द्वारा किया गया कार्य सराहनीय था।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरवर हुसैन खान के कहा कि कोरोना काल में लोग एक दूसरे के घर जाने में डरते थे उस समय मितानिन बहन घर घर जाकर लोगों का हाल जाना व मितानित बहनो के कार्य को सराहा। अतिथियों द्वारा मितानिन बहनों को यह विश्वास दिलाया गया कि यदि उन्हें कार्यक्षेत्र में यदि किसी भी प्रकार की समस्या या दिक्कत आवेगी तो उसे प्रशासनिक स्तर पर हल करने का प्रयास कराया जाएगा। और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड वासियों ने भरपूर सहयोग दिया । कार्यक्रम में मितानिन बहनों की ओर से संगीता राठौर, सरिता कहरा, गायत्री विश्वकर्मा ,रवीना जांगड़े ,संध्या साहू, तरन्नुम निशा, नीरा जयसवाल ,सुकृति तिवारी मितानिन बहनों ने योगदान रहा।*