रिलायंस जियो 4जी नेटवर्क पर डाउनलोड और अपलोड स्पीड में अव्वल: ट्राई

- Advertisement -

नई दिल्ली@M4S:निजी क्षेत्र की प्रमुख दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो 4जी नेटवर्क पर औसतन डाउनलोड और अपलोड स्पीड के मामले में भी पहले पायदान पर बनी हुई हैं। दूसरे नंबर पर एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (वीआई) 14.5 एमबीपीएस गति के साथ तीसरे स्थान पर है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है। आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो अक्टूबर महीने में 20.3 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (एमबीपीएस) की औसत गति से डाउनलोड रफ्तार में शीर्ष पर रही है। इस सूची में जियो के बाद एयरटेल का नंबर है, जिसने अक्टूबर के दौरान 15 एमबीपीएस की डाउनलोड गति दर्ज की। इसके बाद वोडाफोन आइडिया (वीआई) 14.5 एमबीपीएस गति के साथ तीसरे स्थान पर है।

दूरसंचार नियामक के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने में जियो की 4जी अपलोड गति सितंबर महीने के 6.4 एमबीपीएस से घटकर 6.2 एमबीपीएस रह गई। हालांकि, जियो ने इसके बावजूद इस श्रेणी में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा। गौरतलब है कि ट्राई ने अक्टूबर महीने में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल को 4जी की स्पीड की सूची से हटा दिया है। दरअसल कंपनी ने अभी चौथी पीढ़ी की सेवाएं शुरू नहीं की हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!