कवर्धा- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिये एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आयेंगे.मिली जानकारी के मुताबिक राहुल यहां 14 नवंबर को दोपहर ढ़ाई बजे प्रत्याशी अकबर और पंडरिया प्रत्याशी ममता चन्द्राकर के लिए एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे और इनके पक्ष में आम जनता से समर्थन मांगेंगे.
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कल कवर्धा में होने वाली आमसभा को देखते हुए कांग्रेस ने तय किया है कि योगी आदित्यनाथ के जवाब में पार्टी राहुल गांधी की विशाल आमसभा करायेगी.गौरतलब है कि राहुल गांधी ने आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बस्तर संभाग के पखांजुर के अलावा राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में आमसभा को संबोधित किया और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की.इन सभाओं के बाद राहुल ने सीएम डॉ रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव में कांग्रेस का जनघोषणा पत्र जारी किया और इसके बाद रोड शो कर कांग्रेसी खेमे में उत्साह जगाने की कोशिश की.
राहुल 14 को कवर्धा में पार्टी प्रत्याशियों के लिये करेंगे आमसभा को संबोधित…

- Advertisement -