कोरबा@M4S:प्रार्थी परदेशी राम सारथी निवासी कोरकोमा के द्वारा दिनांक 18/4/2022 को चौकी रजगामार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 18/4/ 2022 को चाकामार सप्ताहिक बाजार मछली बेचने के लिए गया था कि रात्रि 7:00 बजे करीब ग्राम चाकामार का राजवंत मझवार ग्राम गोढ़ी का युवराज कुर्रे ग्राम बंदरकोना का ईश्वर यादव एवं अन्य आरोपी गणों द्वारा बाजार में आकर ₹2500 नगदी पैसा एवं 15 किलो मछली को मारपीट कर लूटपाट किए हैं की रिपोर्ट पर चौकी राजगामार ने धारा 395 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान आरोपी राजवंत मंझवार एवं विधि से संघर्षरत चार नाबालिगों को रिमांड पर भेजा गया था तथा आरोपी युवराज कुर्रे तथा ईश्वर यादव घटना के दिनांक से फरार था जिसे दिनांक 19/9/022 को मुखबिर। द्वारा सूचना दिया गया कि आरोपी युवराज कुर्रे न्यायायल कोरबा के पास घूम रहा है कि सूचना मिलने तत्काल आरोपी युवराज कुर्रे को न्यायालय कोरबा के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनको पूछताछ करने पर लुटे गए राशि को काफी समय से बाहर फरार रहने के कारण खर्च हो जन एवं घटना में प्रयुक्त बॉस का डंडा को बरामद कराय है । आरोपि द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने आए आज दिनांक 20/9/2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज गया है ।