राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में कोरबा थाई बॉक्सर को 3 स्वर्ण समेत 5 पदक मिले

- Advertisement -

कोरबा@M4S:65 वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन 05 से 09 जनवरी तक डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है जिसमे सॉफ्ट बॉल 17 वर्ष बालक एवं थाई बॉक्सिंग 17 वर्ष बालक/बालिका खेल शामिल है।

*कोरबा जिले से कुल 05 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 03 स्वर्ण एवं 01 रजत पदक एवं 01 कास्य पदक प्राप्त किया है।*

*स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ी:*

*1. प्रिया सिंह भदौरिया कक्षा 10वीं*
*सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका*
*48 से 51 कि. ग्रा. में*
*क्वाटर फाइनल में दिल्ली सेमीफाइनल में असम एवं फाइनल में महाराष्ट्र के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक*

*2. मिशा सिंधु कक्षा 8 वीं*
*इंडस पब्लिक स्कूल दीपका*
*48से51 कि. ग्रा. में*
*क्वाटर फाइनल में पंजाब सेमीफाइनल में महाराष्ट्र एवं फाइनल में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक*

*1. देवराज सारथी कक्षा 11वीं*
*शा. उ.मा. वि. कोरबा*
*60 से 65 कि. ग्रा. में*
*क्वाटर फाइनल में बाई सेमीफाइनल में विधा भारती एवं फाइनल में असम के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक*

*रजत पदक:*

*1. ब्रिज किशोर कक्षा 9 वीं*
*सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका*
*+65 कि. ग्रा. में*
*क्वाटर फाइनल में बाई सेमीफाइनल में विधा भारती एवं फाइनल में महाराष्ट्र के खिलाड़ी से हारकर रजत पदक*

*कांस्य पदक:*

*1. निहाल कुमार ताम्रकार कक्षा 9 वीं*
*सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका*
*55 से 60 कि. ग्रा. में*
*क्वाटर फाइनल में पंजाब सेमीफाइनल में विधा भारती से हारकर कांस्य पदक प्राप्त किया।*

*संचालनालय लोक शिक्षण विभाग रायपुर से अधिकृत अधिकारी के रूप में श्री कमलेश देवांगन की ड्यूटी निर्णायक के रूप में लगाई गई थी। उन्होंने बतलाया कि छत्तीसगढ़ को 04 स्वर्ण 04 रजत एवं 05 कांस्य प्राप्त हुआ है जिसमे 03 स्वर्ण 01 रजत 01 कांस्य पदक कोरबा जिले के खिलाड़ियों को प्राप्त हुआ है जो कि बहुत ही खुशी की बात है।*

*खिलाड़ियों की उपलब्धि से सम्पूर्ण स्कूल परिवार, परिजन एवं खेल प्रेमियो ने शुभकामनाये दी है।*

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!