कोरबा@M4S:क्षेत्रीय निर्देशा
ब्यक्तित्व विकास मोटिवेशनल कार्यशाला में प्राचार्य एच आर निराला एवं कर्मचारियों ने सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर छत्तीसगढ़ मैया, स्वमी विवेकानंद के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित का पूजा अर्चना किया गया। स्वयं सेवकों ने सरस्वती वंदना, राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत गा कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। स्थापना दिवस पर ब्यक्तित्व विकास पर मोटिवेशनल कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य एच आर निराला ने अपने ब्यख्यान मे राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) देश के युवाओं में व्यक्तित्व विकास करने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है।
हर साल 24 सितंबर को स्थापना दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर, सन् 1969 ई. को की गई थी। स्वयं सेवकों को कॅरियर, सामाजिक जीवन में सहभागिता के लिए मोटिवेट किया। स्काउंड गाइड प्रभारी भागीरथी श्रीवास ने अनुशासन के लिए प्रेरित किया।सुरेन्द्र सिह नेटी व्याख्याता ने सुंदर गीत के माध्यम से स्वयं सेवकों को मार्गदर्शन किया ।आज के कार्यक्रम में व्याख्याता सुरेन्द्र कुमार खरे, नेताम मैडम, राज मैडम, विभा मैडम, राम मैडम, चंद्रमुखी साहू ,पंकज मिश्रा, आशीष उपाध्याय,देवानंद वर्मा सभी ने सहभागिता निभाई।कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आप सभी वालेंटियर देश के भविष्य हो। सभी स्वयंसेवकों को NSS स्थापना दिवस की शुभकामनाएं के साथ मैं नहीं आप ,उठें समाज के लिए उठें उठें।जगे स्वराष्ट्र के लिए जगे जगे। जय हिंद के महत्व, उद्देश्य को अपने जीवन में अमल करने के लिए स्वयं सेवकों को प्रेरित किया। स्थापना दिवस पर ग्राम पंचायत चैतमा के सरपंच, उपसरपंच, पंच जनप्रतिनिधियों एवं
स्वयं सेवकों में ऋषभ, समीर कंवर, समीर, राहुल, मयंक, विक्की, अरुण, इत्यादि स्वयं सेवकों ने सहभागिता निभाई।