कोरबा@M4S:स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा 3 से 9 जनवरी तक दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम मे 65 वी राष्ट्रीय शालेय किकबॉक्सिंग क्रीड़ा प्रतियोगिता 17 वर्ष बालक-बालिका में जिले के 11 किकबाक्सर्स सहित राज्य के विभिन्न जिलों के कुल 17 किकबाक्सर्स ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि *कोरबा जिले* के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययन रत एवं छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवम किकबॉक्सिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों में बालिका वर्ग में श्रेया शुक्ला ने -स्वर्ण पदक ,भावना ,आश्रिता एवम प्रीति चौहान ने कांस्य पदक पदक ,बालक वर्ग में पीयूष विश्वकर्मा प्राप्त किया। जिले की ही जिज्ञासा,अनन्या, रितु राजभर, , अपूर्व , सोमेश साहू, अहमद फ़ैज़ ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
*दुर्ग* जिले से रौनक बेहरा ने कांस्य पदक , *रायपुर* जिले से संदीप कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया । इस तरह छत्तीसगढ़ राज्य को कुल 7 पदक जिसमे से कोरबा जिले को कुल 5 पदक जिसमे 1 स्वर्ण ,4 कांस्य पदक , दुर्ग जिले को कुल 1 कांस्य पदक , रायपुर को 1 कांस्य पदक प्राप्त हुए ।
राष्ट्रीय शालेय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में विजयी एवम सहभागी सभी किकबाक्सर्स को सहायक संचालक खेल अनिल मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा सतीश पांडेय, जिला खेल अधिकारी द्वय रामु पांडेय, रामकृपाल साहू, विकासखंड खेल अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन एवं छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोशिएशन के महासचिव तारकेश मिश्रा एवम छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवम किकबॉक्सिंग अकादमी के प्रशिक्षक जुनैद आलम ,अजित शर्मा, अंजलि कुर्रे एवं रंजना तिर्की ने प्रतिभागी एवम विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।