कोरबा@M4S:10वीं राष्ट्रीय वोविनाम मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन 27 से 31 जनवरी तक आनंद, गुजरात के युगपुरुष स्वामी विवेकानंद इंडोर हॉल में किया गया*
प्रतियोगिता में कुल 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे कोरबा जिले से 05 खिलाड़ीयों ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 01 रजत पदक प्राप्त किया है।
छत्तीसगढ़ के पदक प्राप्त खिलाड़ी
रजत पदक प्राप्त खिलाड़ी:
1. रिशा नैन
*48 से 51 कि. ग्रा. सब जूनियरमें *
कोरबा से
*2. आरती उपाध्याय *
28से32 कि. ग्रा. सब जूनियर में
बिलासपुर से
कांस्य पदक:
1. वंश ठक्कर
36 से 40 कि. ग्रा. सब जूनियर में
2. सुमित राजपूत
38 से 42 कि ग्रा. जूनियर में
*दोनों ही खिलाड़ी बिलासपुर से।
साथ ही दीक्षा मोर, खुशबू राठी, कृष सिंधु, हर्षवर्धन पटेल(सभी कोरबा) आदित्य बोले, प्रियांश यादव एवं बुद्ध देव (सभी बिलासपुर) ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
राष्ट्रीय निर्णायक
आकाश मौर्य (बिलासपुर) एवं पीयूष विश्वकर्मा (कोरबा) ने राष्ट्रीय निर्णायक की परीक्षा पास किया
छत्तीसगढ़ से वोविनाम एसोसिएशन के महासचिव श्री कमलेश देवांगन को प्रतियोगिता के दौरान 3rd डिग्री ब्लैकबेल्ट से नवाजा गया।
कमलेश देवांगन ने बतलाया कि वोविनाम मार्शल आर्ट्स स्कूल गेम्स (SGFI) से तथा ओलिम्पिक कॉउंसिल ऑफ एशिया से मान्यता प्राप्त खेल है। टीम का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा रहा इसे जारी रखते हुए कोरबा एवं छत्तीसगढ़ की टीम भविष्य में ज्यादा से ज्यादा पदक प्राप्त करने की कोशिश करेगी।
खिलाड़ियों की उपलब्धि से सम्पूर्ण स्कूल परिवार, परिजन एवं खेल प्रेमियो ने शुभकामनाये दी है।