राशिफल 6 सितंबर: मेष राशि के जातकों के लिए हो रहा है उत्‍तम योग का निर्माण, वृषभ राशि के लोग हो सकते हैं मानसिक तौर पर परेशान, जानें अन्य राशियों का हाल

- Advertisement -

ग्रहों की स्थिति-चंद्रमा और मंगल मेष राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। शुक्र कर्क राशि में हैं। सूर्य सिंह राशि में हैं। बुध कन्‍या राशि में हैं। गुरु और केतु धनु राशि में हैं। मकर राशि में शनि का गोचर चल रहा है। चंद्रमा और मंगल का लक्ष्‍मी योग बना हुआ है। यह उत्‍तम योग है। मंगल स्‍वग्रही हैं। चंद्रमा अपने सकारात्‍मक भाव में मित्रक्षेत्री होकर लक्ष्‍मी योग का निर्माण कर रहे हैं। यह अच्‍छा योग है। पूरे जनमानस को इसका लाभ मिलेगा। सूर्यदेव का स्‍वग्रही होना भी पृथ्‍वी के लिए अच्‍छा योग है।

राशिफल-
मेष-उत्‍तम योग का निर्माण हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार, प्रेम हर दृष्टिकोण से एक अच्‍छी स्थिति, अच्‍छा वातावरण है। आपके निर्णय में बहुत बड़ा सकारात्‍मक पहलू है। आपके व्‍यवसाय में भी ऊपरवाले का आशीर्वाद है। बहुत अच्‍छा कर रहे हैं आप। बस सूर्यदेव को जल देते रहें।
ग्रहों की स्थिति-चंद्रमा और मंगल मेष राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। शुक्र कर्क राशि में हैं। सूर्य सिंह राशि में हैं। बुध कन्‍या राशि में हैं। गुरु और केतु धनु राशि में हैं। मकर राशि में शनि का गोचर चल रहा है। चंद्रमा और मंगल का लक्ष्‍मी योग बना हुआ है। यह उत्‍तम योग है। मंगल स्‍वग्रही हैं। चंद्रमा अपने सकारात्‍मक भाव में मित्रक्षेत्री होकर लक्ष्‍मी योग का निर्माण कर रहे हैं। यह अच्‍छा योग है। पूरे जनमानस को इसका लाभ मिलेगा। सूर्यदेव का स्‍वग्रही होना भी पृथ्‍वी के लिए अच्‍छा योग है।

राशिफल-
मेष-उत्‍तम योग का निर्माण हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार, प्रेम हर दृष्टिकोण से एक अच्‍छी स्थिति, अच्‍छा वातावरण है। आपके निर्णय में बहुत बड़ा सकारात्‍मक पहलू है। आपके व्‍यवसाय में भी ऊपरवाले का आशीर्वाद है। बहुत अच्‍छा कर रहे हैं आप। बस सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-मानसिक तौर पर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। वित्‍त को लेकर दिक्‍कत में रह सकते हैं। जीवनसाथी से थोड़ी दूरी महसूस करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य करीब, करीब ठीक है। प्रेम की स्थिति भी ठीक है। फिर भी एक दूरी का एहसास है। भावुक होने के कारण कुछ ज्‍यादा सोच लेते हैं। इस पर अंकुश लगाइए। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मिथुन-धनागमन हो रहा है। रुका धन वापस मिल रहा है। नए रोजगार की ओर जा रहे हैं आप। आशातीत सफलता मिल सकती है। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में बढ़ोत्‍तरी होगी। प्रेम भी आपके व्‍यवसाय, आपकी सोच और साहस को सकारात्‍मकता दे रहा है। मां काली की शरण में बने रहें। सब अच्‍छा होगा।

कर्क-उत्‍तम समय का निर्माण हो रहा है। इस समय पंचमेश और लग्‍नेश एक जगह, आपके दशम भाव में बैठकर उत्‍तम योग का निर्माण कर रहे हैं। एक बड़ा सकारात्‍मक पहलू है आपके लिए। कुछ नया, सकारात्‍मक, महत्‍वपूर्ण घटने वाला है आपके जीवन में। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ उत्‍तम है। हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें। बजरंग बली की शरण में बने रहें।

सिंह-जोखिम से उबर गए हैं। अच्‍छे दिनों की तरफ बढ़ चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार दोनों एक साथ शिखर की ओर जा रहे हैं। प्रेम की स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं है। संतान पक्ष से भी बहुत कमजोर दिख रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्णु का दर्शन और अराधना करते रहें।

कन्‍या-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। यह एक-दो दिन का मामला है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा सा डिस्‍टर्ब रहेगा। लग्‍नेश की अच्‍छी स्थिति है। बचाव पक्ष ठीक है। व्‍यापार चल रहा है धीरे-धीरे लेकिन बहुत जल्‍दी सुअवसर मिलने वाला है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नौकरी-चाकरी में अच्‍छी बात होगी। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात सम्‍भव है। रंगीन मन बना रहेगा। छुट्टी सा महसूस करेंगे। बड़ा आनंददायक जीवन गुजरेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक ठाक चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें और अच्‍छा होगा।

वृश्चिक-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। आज किसी की एक नहीं चल पाएगी आपके सामने। नतमस्‍तक हो जाएंगे लोग। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। थोड़ा डिस्‍टर्बिंग है। कोई बड़ी दिक्‍कत की बात नहीं है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चलने लगे हैं। मां काली की अराधना करें।

धनु-विद्यार्थियों, लेखकों, कवियों कुल मिलाकर कलम से सृजनात्‍मक काम करने वालों के लिए बड़ा अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में कुछ नए अध्‍याय जुड़ सकते हैं। व्‍यापार धीरे-धीरे चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर जरा ध्‍यान देकर ही चलना है बहुत अच्‍छा समय अभी नहीं आया है। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्‍णु का स्‍मरण करिए।

मकर-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। घर में कोई आयोजन हो सकता है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार अच्‍छा है। लाल वस्‍तु का दान करें। मां काली को प्रणाम करें।

कुंभ-पराक्रमी बने हुए हैं। अर्जित करते ही जा रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार चार चांद लग रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-धनार्जन होगा। रुपए-पैसे में बढ़ोत्‍तरी होगी। भाग्‍यवश लेन-देन में कुछ फायदा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार सब कुछ अच्‍छा है। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी आपको स्‍वयं पर भरोसा है। आप कर भी लेते हैं। बजरंग बली की शरण में बने रहें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!