राशिफल 30 SEPT2020 : मेष राशि वालों को मिल सकती है आशातीत सफलता, वहीं कुंभ वालों के सितारे बुलंदी की ओर हैं, पढ़ें अन्य राशियों का हाल

- Advertisement -

ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में वक्री गति से चल रहे हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। शुक्र सिंह राशि में हैं। सूर्य कन्‍या राशि में हैं। बुध तुला, केतु वृश्चिक, गुरु धनु, शनि मकर और चंद्रमा कुंभ राशि में हैं। सिर्फ मंगल वक्री रह गए हैं। बाकी ग्रहों की स्थिति ठीक चल रही है।

राशिफल-

मेष-आशातीत सफलता मिल सकती है। लाभ होता रहेगा। रुपए-पैसे आते रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम , व्‍यावसाय सब बहुत अच्‍छा चल रहा है। सूर्यदेव को जल दें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। सफलता मिलेगी व्‍यावसाय में। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यावसाय सब बहुत अच्‍छा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।
मिथुन-भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। धर्म-कर्म में भाग लेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा चल रहा है। नवप्रेम का आगमन, नए रिश्‍ते की शुरुआत सम्‍भव है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। समय ठीक नहीं चल रहा है। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति ठीक नहीं है। प्रेम और व्‍यापार भी मध्‍यम चल रहा है। बजरंग बाण का पाठ करें।

सिंह-जीवनसाथी का साथ होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी है। नवप्रेम का आगमन हो सकता है। छुट्टी सा महसूस करेंगे। दिन रंगीन सा गुजरेगा। अच्‍छी स्थिति है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-थोड़ा डिस्‍टर्ब फील करेंगे। लेकिन शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। एक अच्‍छी स्थिति दिखाई पड़ रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार सबकुछ अच्‍छा होते जा रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति भी पहले से सुधार की ओर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छे दिन आने लगे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें। शनिदेव की अराधना करें।

वृश्चिक-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

धनु-भाइयों-मित्रों के साथ से कुछ योजनाएं फलीभूत हो सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब कुछ बहुत अच्‍छा है। प्रेम बल्कि मध्‍यम कहा जाएगा। बजरंग बली की अराधना करें।

मकर-अच्‍छी स्थिति चल रही है। बचाव पक्ष मजबूत हो गया है लेकिन रिस्‍क न लें। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार बहुत ही अच्‍छा चल रहा है।

कुंभ-सितारे बुलंदी की ओर हैं। प्रेम भी अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार शुरू हो गया है।व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मीन-स्‍वास्‍थ्‍य सुधार की ओर है। प्रेम में समीपता बढ़ रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही चल रहे हैं।बहुत जल्‍दी कुछ सफलता हासिल होगी। बजरंग बाण का पाठ करें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!