राशिफल 25 अगस्‍त : कर्क राशि वाले भावनाओं में बहकर कोई फैसला न लें और मकर राशि वालों कीआर्थिक स्थिति होगी मजबूत, जानें अन्य राशियों का हाल

- Advertisement -

ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। शुक्र और राहु अभी भी मिथुन राशि में बने हुए हैं। सूर्य और बुध सिंह राशि में हैं। चंद्रमा, तुला और वृश्चिक के संक्रमण काल में रहेंगे। सुबह नौ बजे से वृश्चिक राशि में चले जाएंगे। उसके पहले तुला राशि में रहेंगे। गुरु और केतु धनु राशि और शनि मकर राशि में विद्यमान हैं। शनि और गुरु दोनों ही वक्री गति से चल रहे हैं। ग्रहों की स्थिति मध्‍यम है। चंद्रमा भी आज नीच के हो जाएंगे। शुक्र और राहु का युग्‍म बना हुआ है। मंगल और सूर्य के स्‍वग्रही होने से ईश्‍वर का आशीर्वाद है लेकिन गुरु और शनि का वक्री होना जनमानस के लिए ठीक नहीं है।

राशिफल-
मेष-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। कोई नई शुरुआत न करें। सामाजिक, शारीरिक, मानसिक कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक रहेगी। सूर्यदेव को जल देते रहें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी रोजगार में तरक्‍की करेंगे। मन छुट्टी सा महसूस करेगा। लेकिन शारीरिक स्थिति मध्‍यम बनी हुई है। इसमें कोई रिस्‍क न लें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति ठीक कही जाएगी। शनिदेव की अराधना करें।

मिथुन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा। प्रेम की स्थिति नहीं ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप ठीक चलेंगे। प्रेम में आप किसी गलत राह पर न चल पड़ें या कोई गलत चुनाव मत कर लीजिएगा, इसका ध्‍यान रखें। मां काली की उपासना करते रहें।

कर्क-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों खासकर मेडिकल छात्रों के लिए अच्‍छा है। डॉक्‍टरों के लिए भी अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है लेकिन फिर भी सावधान बरतें। भावनाओं में न बहें। व्‍यापार सही चलेगा। प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी रहेगी। लाल वस्‍तु पास रखें। हनुमान जी की अराधना करें।

सिंह-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं लेकिन खलल भी पड़ सकता है। बहुत आराम से चलिएगा। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार ठीक है। प्रेम की स्थिति बहुत ठीक नहीं है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-पराक्रम रंग लाएगा। जो आपने सोच रखा है उसे कार्यरूप दें, सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा। कोई समस्‍या नहीं होगी। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-वाणी अनियंत्रित न होने पाए। पूंजी निवेश अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अभी मध्‍यम चलेंगे। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

धनु-खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। कर्ज की स्थिति आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार मध्‍यम है लेकिन बहुत जल्‍दी ठीक चलने लगेंगे। प्रेम मध्‍यम से बेहतर की ओर जा रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं रहेगी लेकिन फिर भी राहत वाला समय रहेगा। मां काली की साधना, उपासना जारी रखें।

कुंभ-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिल सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मीन-जोखिम से उबर चुके हैं। सिर्फ स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम,व्‍यापार सब आपका बहुत अच्‍छा चल रहा है। हनुमान जी की सेवा करते रहें।
प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!