राशिफल 22 जुलाई : मेष राशि में होगा नकारात्‍मक उर्जा का संचार और मकर राशि के जातकों को मिलेगी रोजगार में तरक्‍की, जानें अन्य राशियों का हाल

- Advertisement -

ग्रहों की स्थिति-शुक्र वृषभ राशि में हैं। बुध और राहु मिथुन राशि में चल रहे हैं। शुक्र और चंद्रमा का अभी भी गोचर बना हुआ है कर्क राशि में। गुरु और केतु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। मीन राशि में मंगल का गोचर बना हुआ है। गुरु और शनि अभी भी वक्री गति से चल रहे हैं। सूर्य और चंद्रमा युग्‍म बनाकर चल रहे हैं। चंद्रमा अमावस्‍या योग में कर्क राशि में हैं। बुध और राहु मिथुन राशि में हैं। ग्रहों का युग्‍म बना हुआ है तीन जगह में। ठीक-ठाक स्थिति नहीं कही जाएगी। अभी भी मध्‍यम से नीचे है, ग्रहों की स्थिति। बहुत होशियारी और संयमित ढंग से पार करने की जरूरत है। सबसे प्‍लस प्‍वाइंट यही है कि ग्रहों की स्थिति ठीक हो रही है लेकिन जो चीजें फैल चुकी हैं, उन्‍हें ठीक होन में थोड़ा वक्‍त लग सकता है। बिल्‍कुल चिंतित न हों। धैर्य बनाए रखें।

राशिफल-
मेष-घर में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति न आने दें। नकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। सकारात्‍मक उर्जा कम पड़ेगी। थोड़ा अवसादित महसूस कर सकते हैं। बस, मन को संयमित रखें। खुश रहने की कोशिश करें। ओम नम: शिवाय का जाप करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चल रहा है। प्रेम की स्थिति पहले से सुधार की ओर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं।
वृषभ-पराक्रम बढ़ेगा। भाई-बहन का साथ होगा। शासन-सत्‍ता पक्ष का साथ होगा। शारीरिक स्थिति अच्‍छी है। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। एक अच्‍छी स्थिति कही जाएगी। सफेद वस्‍तु का दान करें। अच्‍छा होगा।

मिथुन-कुटुम्‍बीजनों, रिश्‍तेदारों, पड़ोसियों से थोड़ा परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में उदर रोग से परेशान हो सकते हैं लेकिन बाकी सब ठीक है। पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति सकारात्‍मक है। दूरी भले हो। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से अच्‍छे की ओर जा रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-मध्‍यम स्थिति है। उर्जा की कमी महसूस करेंगे। शासन-सत्‍ता पक्ष के करीब आएंगे। रौब अच्‍छा रहेगा। प्रेम-व्‍यापार की स्थिति पहले से बेहतर है। आज के बाद आंतरिक उर्जा बढ़ जाएगी। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

सिंह-अभी भी थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। शक्ति की कमी महसूस करेंगे। कोई रिस्‍क न लें। मानसिक,शारीरिक कतई नहीं। प्रेम,संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक है। सूर्यदेव को जल दें। नीली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। रुका धन वापस मिल रहा है। शुभ समाचार की प्राप्ति हो रही है। अभी शारीरिक स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक-ठाक कहा जाएगा। कुल मिलाकर अच्‍छी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं। पीली वस्‍तु दान करें। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-शासन-सत्‍ता पक्ष में अच्‍छी पहल दिख रही है। पैतृक सम्‍पत्ति और पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। शारीरिक स्थिति पहले से बेहतर हो रही है। प्रेम की स्थिति में अभी थोड़ी दूरी या नोंक झोंक बनी रहेगी। फिर भी ठीक है। पहले से बेहतर है। लाल वस्‍तु का दान करें। नीली वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कुल मिलाकर ठीक कहा जाएगा। शारीरिक स्थिति अच्‍छी है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम दिखाई पड़ रही है। पीली वस्‍तु पास रखें। ईश्‍वर की अराधना करते रहें।

धनु-जोखिम भरी स्थिति है। कोई जोखिम न लें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार तीनों मध्‍यम दिख रहा है। कोई रिस्‍क न लें। पीली वस्‍तु पास रखें। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी से समीपता आएगी। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें और भी आगे बढ़ेंगे।

कुंभ-शत्रु उपद्रव की आशंका है लेकिन शत्रु शमन भी सम्‍भव है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सब ठीक होता चला जाएगा। प्रेम की स्थिति में सुधार है। भाग्‍य साथ दे रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-आज का दिन भी आराम से निकलने दें। कोई नई शुरुआत या नया निर्णय नहीं। मौन होकर जो चल रहा है उसे चलने दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है, व्‍यापार ठीक है। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली में आस्‍था रखें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!