राशिफल 21 अगस्‍त : रोग, कर्ज, शत्रु पर भारी पड़ेंगे मेष राशि वाले, तुला को सताएगा अज्ञात भय, जानें अन्य राशियों का हाल

- Advertisement -

ग्रहों की स्थिति – सबसे पहले सभी लोगों को हरितालिका तीज ( Hartalika Teej 2020 ) की बहुत-बहुत बधाई। हरि तालिका तीज यानी तृतीया तिथि। भाद्र मास के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि 21 अगस्‍त को सूर्योदय से पहले 2:12 बजे से लेकर रात को 11:02 बजे तक है। उदया तिथि तृतीया की मिल रही है। प्रदोष काल में पूजा करने का विधान है। पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6:28 बजे से रात 8:40 बजे तक है। यदि किसी कारणवश इस काल में नहीं कर पाते हैं तो कम से कम रात में 11:02 बजे से पहले जरूर कर लें। अब बात 21 अगस्‍त की ग्रह स्थिति की-मंगल मेष राशि में हैं। शुक्र और राहु मिथुन राशि में हैं। सूर्य और बुध सिंह राशि में हैं। कन्‍या राशि में चंद्रमा हैं। गुरु और केतु धनु राशि में और शनि मकर राशि में गोचर में चल रहे हैं। गुरु और शनि अभी भी वक्री गति से चल रहे हैं। एहतियात बरतें, अपना ध्‍यान रखें।

राशिफल-
मेष – रोग, ऋण, शत्रु पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा नरम-गरम बना रहेगा लेकिन कोई समस्‍या वाली बात नहीं है। प्रेम की स्थिति भी आपकी अच्‍छी है। विद्यार्थियों, व्‍यवसायी वर्ग के लिए अच्‍छा समय है। हर दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बाण का पाठ करें।
वृषभ – भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। लेखनी, अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू,मैं-मैं न करें। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से धीरे-धीरे आप आगे बढ़ते रहेंगे। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मिथुन – भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है लेकिन गृहकलह की भी आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम की स्थिति बिल्‍कुल ठीक नहीं है। प्रेम तू-तू, मैं-मैं का शिकार हो सकता है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से धीरे-धीरे आप आगे चलते रहेंगे। मां काली की वंदना करते रहें।

कर्क – सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से और अच्‍छा समय है। अपनों का साथ होगा। लोग, कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर जरूर ध्‍यान दें क्‍योंकि कर्क राशि स्‍वास्‍थ्‍य के मामले लें थोड़ा कमजोर होता है। पानी पीते रहें। इसकी कमी नहीं होनी चाहिए आपके शरीर में। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

सिंह – धनागमन होता रहेगा लेकिन निवेश निषेध है इस समय। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक-ठाक कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल देते रहें। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

कन्‍या – नायक-नायिका की भांति चमकते हुए दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम अच्‍छा नहीं है। व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा नहीं है लेकिन रुकेगा कुछ नहीं। सावधानीपूर्वक चलते रहें। रुकेगा कुछ नहीं। ईश्‍वर का आशीर्वाद है। गणेश जी की शरण में बने रहें।

तुला – चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। काल्‍पनिक, अज्ञात और शारीरिक भय सताएगा। बहुत बड़ा नुकसान नहीं है लेकिन सावधानीपूर्वक जरूर चलिएगा। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। मां काली की शरण में बने रहें।

वृश्चिक – धनागमन होता रहेगा। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम भी अच्‍छा है। व्‍यापार भी ठीक है। लेकिन प्रेम में थोड़ी सावधानी जरूर बरतें। पीली वस्‍तु पास रखें। सफेद वस्‍तु का दान करें।

धनु – शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। कोर्ट कचहरी में अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में अच्‍छी बात जुड़ेगी। स्‍वास्‍थ्य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर जरूर ध्‍यान दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर – भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। धार्मिक बने रहेंगे। यात्रा का योग बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यवसाय पर अभी बहुत ध्‍यान देकर चलें। कोई नया कार्य न शुरू करें। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ – चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बहुत सावधानीपूर्वक चलें। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार तीनों मध्‍यम गति से चल रहा है। गणेश जी की शरण में बने रहें। उनकी अराधना, भजन-कीर्तन करते रहें।

मीन – जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात सम्‍भव है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। बाकी सब ठीक चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर विशेष ध्‍यान रखें। पीली वस्‍तु पास रखें। हरी वस्‍तुओं का दान किया करें।
प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!