राशिफल 12 जुलाई : मिथुन राशि के जातकों को रोजगार में मिलेगी तरक्की और सिंह राशि के लिए परिस्थितियां प्रतिकूल, जानें अन्य राशियों का हाल

- Advertisement -

ग्रहों की स्थिति-शुक्र वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध, राहु मिथुन राशि में हैं। सूर्य, बुध,राहु मिथुन राशि में हैं। गुरु और केतु धनु राशि में हैं। चंद्रमा और मंगल मीन राशि हैं। बुध, गुरु और शनि वक्री हैं। इस वजह से जनमानस में व्‍याकुलता, शारीरिक स्थिति में दिक्‍कत हो सकती है। अन्‍य कई दिक्‍कतें भी हो सकती हैं लेकिन आने वाले दो-चार दिनों में बड़ी सकारात्‍मकता की ओर हम लोग जाएंगे। बस धैर्य रखें। ईश्‍वर में आस्‍था रखें। सब ठीक होगा।

राशिफल-
मेष-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। उर्जा में कमी दिख रही है। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की पूजा करें। भाग्‍य अभी बहुत साथ नहीं देगा। इस पर ध्‍यान देकर चलें। प्रेमी-प्रेमिका आपस में न उलझें। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी दो-तीन दिन रुक जाइए। सब अच्‍छा होगा।
वृषभ-आशातीत सफलता मिलेगी। आर्थिक स्थिति सुलझेगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम में दूरी रहेगी। विद्यार्थियों के लिए थोड़ा नकारात्‍मक समय है। धैर्य से काम लें। हरी वस्‍तु पास रखें। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-स्थिति अच्‍छी कही जाएगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम में थोड़ी दूरी बनी रहेगी। कुल मिलाकर मध्‍यम समय है लेकिन खराब नहीं है। लाल वस्‍तु पास रखें। मां काली की अराधना करें।

कर्क-शासन सत्‍ता पक्ष से किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। उच्‍चाधिकारियों से प्‍यार, सहयोग और सम्‍मान से काम लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम अच्‍छा रहेगा। व्‍यवसायिक तौर पर भी आप ठीक चलेंगे। कुछ चीजों में एहतियात बरतें। पीली वस्‍तु पास रखें। हनुमान जी को प्रणाम करें।

सिंह-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। बस एक दो दिन की बात है। सब ठीक होने वाला है। बिल्‍कुल परेशान न हों। सूर्यदेव को जल देते रहें। पीली वस्‍तु पास रखें। मवेशी वगैरह को खिलाए। सब अच्‍छा हो जाएगा।

कन्‍या-नवप्रेम, नवसम्‍बन्‍ध का आगमन, जीवनसाथी का उत्‍थान, रोजी-रोजगार में तरक्‍की, स्‍वास्‍थ्‍य पर केवल ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। बाकी सब ठीक रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-विरोधी परास्‍त होंगे या स्‍वयं नतमस्‍तक हो सकते हैं। थोड़ा डिस्‍टर्बेंस जरूर रहेगा लेकिन जीत आपकी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा लेकिन पैरों में चोट न लगे इसका ध्‍यान रखें। आने वाला दिन आपका है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी। प्रेम में थोड़ी दूरी बनी रहेगी। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

वृश्चिक-निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्‍तरी होगी। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक रहेगा। प्रेम में नजदीकियां आएंगी। कुल मिलाकर यह अच्‍छा समय है आपका। बस बजरंग बाण का पाठ करते रहें। अच्‍छा होता रहेगा।

धनु-स्थिति ठीक कही जाएगी। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी का योग बनेगा। मां और आपका रक्‍तचाप थोड़ा प्रभावित दिख रहा है। घर में अक्रामकता में कोई निर्णय न लिया जाए इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम अच्‍छा और व्‍यापार पहले से बेहतर है। हनुमान जी को प्रणाम करते रहें।

मकर-व्‍यवसायिक स्थिति में सुधार होगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। शारीरिक स्थिति मध्‍यम होगी। प्रेम की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। मां काली को प्रणाम करें और अच्‍छा होगा।

कुंभ-कठोर भाषा से बचें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। नकारात्‍मकता थोड़ी रहेगी। व्‍यवसायिक स्‍तर पर चीजें ठीक चल रही हैं। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। पहले से स्थिति में काफी सुधार है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। बाकी प्रेम, व्‍यवसाय सब बहुत अच्‍छा दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!