राशिफल 05 अगस्‍त: मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, वृषभ राशि वालों को उच्‍चाधिकारियों का मिलेगा साथ, देखें सभी राशियों के बारे में

- Advertisement -

ग्रहों की स्थिति: शुक्र और राहु मिथुन राशि में हैं। सूर्य और बुध कर्क राशि में हैं। गुरु और केतु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। चंद्रमा कुंभ राशि में हैं। मंगल मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं। गुरु और शनि वक्री गति से चल रहे हैं। चंद्रमा का कुंभ राशि में प्रवेश काल पुरुष के एकादश भाव में थोड़ा सा शुभत्‍व लेकर आ रहा है लेकिल शुक्र और राहु का एक साथ होना, शनि और गुरु का वक्री होना अभी शुभता का संकेत नहीं है।

राशिफल-
मेष-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम ठीक ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छे संकेत दिख रहे हैं। शनिदेव की वंदना करते रहें।

वृषभ-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। कोर्ट कचहरी में विजय मिल सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय कहा जाएगा। नीली वस्‍तु पास रखें।
मिथुन-यूरिन से सम्‍बन्धित परेशानी दिखाई दे रही है। इस पर ध्‍यान देने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम पहले से थोड़ा बेहतर है लेकिन उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर परेशान रहेंगे। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य खराब रहेगा। प्रतिकूल परिस्थितियां दिख रही हैं। प्रेम और व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

सिंह-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। नीली वस्‍तु का दान करें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य से थोड़ा डिस्‍टर्बेंस रहेगा। प्रेम में थोड़ा रुक-रुक कर प्‍लस-माइनस चलता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से रुक-रुक कर आप चलते रहेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। भावुक बने रहेंगे। प्रेम में तू-तू मैं-मैं के संकेत हैं। विद्यार्थियों के लिए उत्‍तम समय है। खासकर जो टेक्निकल पढ़ाई करते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा आपका। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-घर में कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। बाकी सारी चीजें ठीक-ठाक हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम है। कोई वस्‍त्र गरीब को दान करें अपना। अच्‍छा होगा।

धनु-पराक्रम का समय है। जो सोच रखा है। योजनाएं बनाई हैं। उसको कार्यरूप दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यवसाय अच्‍छा और प्रेम के दृष्टिकोण से भी अच्‍छा समय चल रहा है। नीली वस्‍तु का दान करें।

मकर-वाणी अनियंत्रित हो सकती है। पूंजी निवेश अभी नहीं करें। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अभी बहुत अच्‍छा समय नहीं है। नई शुरुआत न करें अभी। मां काली की अराधना करें।

कुंभ-नायक-नायिका की भांति चमकते दिखाई पड़ेंगे। आपका कद बढ़ेगा। उर्जा का स्‍तर बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम में पहले से बेहतर, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक है। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। अज्ञात भय सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में दूरी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक-ठाक है। खर्च से थोड़ा परेशान रहेंगे। शिवमंदिर में कोई भी सफेद वस्‍तु दान करना या मंदिर न खुला तो किसी गरीब को दान करना अच्‍छा होगा।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!