राशिफल 03 अगस्‍त: कर्क राशि वालों को मिल सकती है रोजगार में तरक्‍की, वृश्चिक राशि वालों को व्‍यापार में लाभ, देखें सभी राशियों के बारे में

- Advertisement -

ग्रहों की स्थिति-मिथुन राशि में शुक्र और राहु हैं। कर्क राशि में सूर्य और बुध हैं। धनु राशि में गुरु और केतु हैं। मकर राशि में शनि और चंद्रमा हैं। शनि और चंद्रमा एक साथ, इसे विषयोग कहते हैं। सूर्य और राहु एक साथ संक्रमण की स्थिति में हैं। ग्रहों का युग्‍म बना हुआ है। आठ ग्रह, दो-दो ग्रह के युग्‍म में बंटकर चार घरों में बैठे हैं। मंगल स्‍वतंत्र अकेला है। ग्रहों की स्थिति अभी खराब है। शुक्र से वैभव, विपरीत लिंगी सम्‍बन्‍ध, मनोरंजन और श्‍वेत रक्‍त कणिकाएं सहित इससे सम्‍बन्धित सारी चीजें संक्रमित हैं। चंद्रमा मन, लिक्विडिटी, ऑक्‍सीजन, जल तत्‍व, गति का मालिक है, विषयोग में बैठा है। हर दृष्टिकोण से खराब योग बन रहा है। एहतियात बरतें, हम उबर जाएंगे लेकिन खतरे के शिकार न हों आप। बचाव रखें। ईश्‍वर में आस्‍था रखें। नियम-कानून से चलें। खतरे के शिकार न हों। सम्‍बन्धित उपाय करें। सब ठीक हो जाएगा।

राशिफल-

मेष-सीने में विकार हो सकता है। पैतृक सम्‍पत्ति, कोर्ट कचहरी में दिक्‍कत आ सकती है। शासन-सत्‍ता पक्ष से परेशानियां आ सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति ठीक है। लेकिन व्‍यवसायिक स्थिति आपकी ठीक नहीं दिख रही है। नीली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-परिस्थितियां ठीक हुई हैं लेकिन मान-सम्‍मान के प्रति थोड़ी सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं है। प्रेम, निर्णय लेने की क्षमता, धन की स्थिति थोड़ी बेहतर हुई है। गणेश जी की वंदना करें।
मिथुन-किसी तरह के संक्रमण के शिकार न हो जाएं इसका ध्‍यान रखें। बचाव पक्ष ठीक है लेकिन इंफेक्‍शन के तत्‍व शुक्र और राहु लग्‍न में हैं। विपरीत लिंग सम्‍बन्‍धी सम्‍बन्‍धों में बहुत बचाव रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यवसाय करीब-करीब ठीक है। पीली वस्‍तुओं का दान करें। शनिदेव की वंदना करें।

कर्क-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम,प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम से बेहतर की ओर हैं। शनिदेव से जुड़ी चीजों का दान करें।

सिंह-विरोधी परास्‍त होंगे। राह के रोड़े हट जाएंगे। पैरों की परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा। काली वस्‍तुओं का दान करें।

कन्‍या-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। जैसे चल रहा है चलने दें। कोई नई शुरुआत न करें। महत्‍वपूर्ण निर्णयों को अभी टाल कर रखें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक, व्‍यापार मध्‍यम, प्रेम की स्थिति मध्‍यम चलती रहेगी। शनिदेव की अराधना करें।

तुला-सीने में विकार की आशंका है। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी में दिक्‍कत आ सकती है। घर में तू-तू,मैं-मैं हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार मध्‍यम है। नीली वस्‍तु पास रखें। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-पराक्रम सफलता दिलाएगा। व्‍यवसाय में बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति अभी मध्‍यम चलेगी। पीली वस्‍तु पास रखें। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु-कुटुम्‍बीजनों में आपको लेकर कुछ निगेटिव बातें हो सकती हैं। मुख रोग और नेत्र विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम खराब स्थिति में है। संतान पक्ष का ध्‍यान रखें। व्‍यवसाय पक्ष भी अभी नकारात्‍मकता का शिकार रहेगा। प्रेम की स्थिति भी अभी बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। मां काली की शरण में जाएं। उनकी अराधना करें।

मकर-स्थिति ठीक कही जाएगी लेकिन मन अवसादित हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। पीली वस्‍तु का दान करें। बजरंग बाण का पाठ करें। मां काली की शरण में रहें।

कुंभ-खर्च, व्‍यवसाय को लेकर परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। निर्णय लेने की क्षमता ठीक हो गई है। प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी है। हरी वस्‍तु का पास रखें। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे लेकिन मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम की स्थिति अच्‍छी नहीं है। भगवान शिव की शरण में जाएंगे। उनका मंत्रोच्‍चारण करते रहें। मन को शांत रखने की कोशिश करें। सब ठीक हो जाएगा।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!