रानी दुर्गावती स्व सहायता समूह की सराहनीय पहल  कोरोना  वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मॉस्क बना कर रही देश सेवा 

- Advertisement -


कोरबा@M4S:कोरोना वायरस महामारी का रूप ले करके उनका संक्रमण गांव गांव में फैल ना जाए, इस विषय को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रानी दुर्गावती स्व सहायता समूह ओमपुर रजगामार के स्वयंसेवी  महिलाओं के द्वारा अपने घरो मे काफी संख्या में वॉशेबल मास्क तैयार कर वितरण करने का काम किया जा रहा है। इस बात की जानकारी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष मंजूषा रानी चौरसिया के द्वारा दिया गया है । ग्राम संगठन रजगामार के सचिव व रानी दुर्गावती  स्व सहायता समूह ओमपुर रजगामार के अध्यक्ष मंजूषा रानी चौरसिया ने बताया कि हमारे बिहान समूह के बीपीएम अलींगजोर तिर्की के मार्गदर्शन में हमारे समिति के सचिव पिंकी कुम्हार, सुशीला दास, अर्चना चौहान सहित कई महिला वॉशेबल मास्क बनाने का कार्य अपने घरों में बैठ करके कर रही है जो लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के मास्क बनाने का कार्य किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय है। रानी दुर्गावती स्व सहायता समूह ओमपुर रजगामार के द्वारा वॉशेबल मास्क बनाने के कार्य को देखते हुए अन्य स्व सहायता समूह भी प्रेरणा लेकर इस तरह का कार्य करने का मन बना रहे है ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!