कोरबा@M4S:आज के इस आधुनिक युग में भी ग्रामीण लोगो मे साँप के प्रति कई प्रकार की रूढ़िवादी और अंधविश्वास फैली हुई है,वही कुछ ऐसी संस्थाएं भी है जो ऐसे मामलों में लोगो को जागरूक करने का काम कर रही है, बुधवार की रात 11.30 बजे ग्राम संडैल निवासी माखनलाल के घर एक जहरीला करैत सांप घुस आया और जमीन में सो रहे माखनलाल को डस लिया ,जिसकी जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में अफरा तफरी मच गई,और ऐसे में कुछ लोग बाग उन्हें बैगा ओझा की सलाह दे रहे थे,पर माखनलाल ,
भतीजे रामकुमार यादव और उनके मित्र कलेश्वर प्रसाद को RCRS (reptile care and rescuar society) टीम के मेंबर वैभव टंडन और मनोज गुप्ता के सर्पमित्र जागरूकता अभियान की बाते याद आई और उन्होंने उस साँप को मारने के बजाए एक बर्तन से ढक कर रख दिया और 112 डायल की मदद से सीधे जिला अस्पताल की ओर रवाना हुए ,जिला चिकित्सालय में उन्हें तत्काल एंटी स्नेक वेनम की डोज लगाया गया पीड़ित की स्थिति सामान्य होने के बाद जिला अस्पताल में वेंटिलेटर न होने की वजह से उन्हें निजी अस्पताल में रिफर कर भर्ती कराया गया जहाँ उनकी डॉक्टरों के अनुसार हालत अब सामान्य बताई जा रही है। और साथ ही RCRS टीम के मेंबर स्नैक रेस्क्यूवर वैभव टंडन और मनोज गुप्ता की मदद से उस साँप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया है।
रात में सोते समय डसा घोड़ाकरैत ने,जागरूकता ने बचाई जान,RCRS टीम से रेस्कू कर जंगल में छोड़ा सांप को
- Advertisement -