राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय आज से खुलेंगे , राज्य शासन ने किया सभी निर्देश जारी

- Advertisement -

रायपुर@m4s: छत्तीसगढ़ के सभी पंजीयन कार्यालय आज से खुलने जा रहे हैं. दस्तावेजों के पंजीयन का काम आज से शुरू किया जाएगा. इस संबंध में राज्य शासन की ओर से सभी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. लॉकडाउन के मद्देनजर सभी को पहले पक्षकार विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा. उसी के आधार पर दिए गए निर्धारित समय और स्थान पर ही जाकर अपने दस्तावेजों का पंजीयन करवाना होगा.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए 4 मई से रायपुर, कोरबा, कटघोरा और सूरजपुर के पंजीयन कार्यालयों को छोड़कर बाकी सभी कार्यालयों में दस्तावेजों के पंजीयन की इजाजत दे दी गई थी. नए निर्देशों के मुताबिक इनके अलावा भी सभी पंजीयन कार्यालयों को दस्तावेजों के पंजीयन की अनुमति दे दी गई है.

बताया जा रहा है कि पंजीयन के दौरान एक महत्वपूर्ण सुविधा भी प्रारंभ की गई है. अब पक्षकार को पंजीयन फीस और सेवा शुल्क के लिए नगद राशि का लेनदेन करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि वह अब ऑनलाइन भुगतान कर सकता है. वह चाहे तो ई-स्टाम्प भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं और पंजीयन के दौरान पंजीयन शुल्क और सेवा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. पंजीयन कार्यालय में उपस्थित होने वाले पक्षकारों और गवाहों से कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील की गई है.

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!