कोरबा@M4S:दिव्यांग कु. मेघा देवांगन एवं राजूदास को मोटराइज्ड ट्राय सायकिल प्राप्त होने से इनकी गतिशीलता बढ़ेगी और अपने दैनिक कार्यो को सरलता से तथा कम समय में पूरा कर सकेंगे, उक्त कथन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने समाज कल्याण विभाग कोरबा की ओर से मोटराइज्ड ट्राय साईकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कु. मेघा देवांगन जमनीपाली एवं राजूदास कोरबा ने विगत दिवस मेरे कोरबा कार्यालय में मोटराइज्ड ट्राय साईकिल के आवेदन दिया था जिसे मैने समाज कल्याण विभाग को इन दोनो को नियमानुसार मोटराइज्ड ट्राय साईकिल प्रदान करने निर्देश दिया था। तत्पश्चात आज इन दोनो को मोटराइज्ड ट्राय साईकिल प्रदान किया जा रहा है, मैं इन दोनो के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ,राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कु. मेघा देवांगन एवं राजूदास से बातचीत करते हुए उनका हाल चाल जाना तथा आगे भी यथोचित सहयोग प्रदान करते रहने आस्वस्त कराया।
इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, दर्री ब्लॉक प्रभारी लॉयन राजेन्द्र तिवारी, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य अमन पटेल, विनोद अग्रवाल, शैलेन्द्र सूर्यवंशी, पार्षद सुकसागर निर्मलकर, कोरबा ब्लॉक उपाध्यक्ष, हाजी इकबाल दयाला, अरूण यादव, पार्षद रोपा तिर्की आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने मोटराइज्ड ट्राय साईकिल दिव्यांगों को किया वितरण
- Advertisement -