कोरबा@M4S:नगर निगम कोरबा में नव नियुक्त 11 एल्डरमेंनों का शपथग्रहण समारोह जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की मौजूदगी में कलेक्टर किरण कौशल ने सभी 11 एल्डरमेनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नामांकित पार्षद (एल्डरमेनों) के शपथ ग्रहण समारोह में महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, आयुक्त नगर निगम श्री एस.जयवर्धन एवं नगर निगम कोरबा के सभी पार्षद और नागरिकगण मौजूद रहे। ग्यारह नामांकित पार्षदों में संगीता सक्सेना, रूपा मिश्रा, मो. आरिफ खान, एस.मूर्ति, बच्चूलाल मखवानी, पुरानदास महंत, मनीराम साहू, आशीष अग्रवाल, ठाकुर प्रसाद अकेला, श्रीमती गीता गभेल एवं श्परमानंद सिंह शामिल हैं।
नव नियुक्त एल्डरमेनों की शपथ ग्रहण समारोह में राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने एल्डरमेनों को बधाई देते हुए कहा कि सभी एक जुट होकर जनता की सेवा करने में भागीदारी निभाएं। उन्होंने नव नियुक्त एल्डरमेनों से विकास कार्य में सजग रूप से ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी नामांकित पार्षद को अपने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना है। राजस्व मंत्री ने नव नियुक्त एल्डरमेनों से सरकार की योजनाओं, कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। राजस्व मंत्री ने चुने हुए जन प्रतिनिधि और नामांकित पार्षदों को सामंजस्य स्थापित कर विकास कार्य में अपना योगदान देने की भी बात कही।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नगर निगम कोरबा के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने सभी नव नियुक्त एल्डरमेनों को बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम कोरबा में नव नियुक्त एल्डरमेनों को जन सेवा का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि एल्डरमेनों के अनुभव का लाभ पूरे जन मानस को मिलेगा। शासन की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने में हम सब मिलकर काम करेंगे। महापौर ने कहा कि हम सब जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए त्वरित निराकृत करने का संकल्प लिये हुए हैं। जनता की सेवा करना हमारी परंपरा रही है। इस परंपरा को हम साथ मिलकर निभायेंगे। महापौर ने कहा कि हम साथ मिलकर जनता की सेवा करके नगर निगम कोरबा को आदर्श नगर निगम बनाने में कामयाब होंगे।
राजस्व मंत्री अग्रवाल की मौजूदगी में कलेक्टर ने दिलाई नवनियुक्त एल्डरमेनों को पद और गोपनीयता की शपथ राजस्व मंत्री बोले- एकजुट होकर सभी करें जनता की सेवा कोरबा जिला पंचायत सभाकक्ष में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
- Advertisement -