राजस्व के मामले में और बेहतर कार्य करने की जरूरर्त : सोनमणि

- Advertisement -
कोरबा@M4S:बिलासपुर कमिश्नर सोनमणि बोरा ने कहा है कि कोरबा जिला बेहतर कार्यों के साथ प्रगति की ओर निरंतर अग्रसर है। राजस्व के मामले में और बेहतर कार्य करने की जरूरत है। कोरबा को सिटी बस की सौगात मिली है जिससे आम जनता का आवागमन सरल हुआ है। जनदर्शन में बड़ी संख्या में आए लोग इस बात का प्रमाण है कि प्रशासन के प्रति लोगों का भरोसा है।
संभाग आयुक्त सोनमणि बोरा ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित संभागस्तरीय जनदर्शन उपरात आयोजिजत पत्रवार्ता में बताया कि राजस्व संबंधी मामले प्राथमिकता के साथ निपटाए जा रहे हैं। कोरबा जिले में वन अधिकार पत्र प्रदान करने, चौहद्दी निर्माण, मसाहती गांवों का रिकार्ड दुरूस्त करने व अन्य राजस्व संबंधी समस्यओं का बेहतर निराकरण करने का प्रयास जारी है। गांवों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की योजना पर कार्य करने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। खासतौर से सामुदायिक भवन, कब्रिस्तान, शैक्षणिक स्थल, अस्पताल परिसर व प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण रहित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रशासन को सुदृढ़ कर समय सीमा में समस्याओं का निपटारा करने कार्य हो रहा है। कटघोरा ब्लाक में राजस्व पर और बेहतर कार्य करने की जरूरत है। पूरे कटघोरा ब्लाक को खुले में शौचमुक्त करने की दिशा में बेहतर प्रयास हो रहा है। स्कील डेवल्पमेंट, दिव्यांगों का कौशल विकास करने कार्य हो रहे हैं। श्री वोरा ने बताया कि पहाड़ी कोरवाओं के 10 बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ाया जाएगा, 10 बच्चों को एनटीपीसी गोद लेगा। इन बच्चों को पंख देने की जरूरत है, उड़ान वे खुद भर लेंगें। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से शासन और जनता को बहुत अपेक्षाएं हैं और इन अपेक्षाओं को पूरा भी करेंगे, हालांकि अधिकारियों की कमी इस विभाग में जरूर बनी हुई है। नया अनुविभाग करतला क्षेत्र में खुलेगा ऐसा उन्हें भरोसा है। जनदर्शन पर कहा कि आम जनता सीधे कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्या बताना चाहते हैं और छत्तीसगढ़ राज्य में यह एक अच्छी परंपरा शुरू हुई है। वार्ता में कलेक्टर पी दयानंद, जिला पंचायत सीईओ विलास संदीपान भोस्कर, कोरबा वनमंडलाधिकारी विवेकानंद झा भी उपस्थित थे।
एक प्रश्र के उत्तर में संभाग आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के प्रवास के दौरान कोरबा में कोसा विजन पर प्रस्तुति दी गई थी और उन्होंने भी इस पर प्रेरित किया। कोरबा में कोसा गार्डन का कार्य प्रारंभ हो गया है। नैसर्गिंक कोसा उत्पादन सफल होगा। कटघोरा, पाली में स्वसहायता समूह बेहतर संग्रहण कर रहे हैं और कोसा उत्पादन से आय में वृद्धि हो सकती है। संभाग में अभी 3-4 करोड़ कोसाफल का उत्पादन हो रहा है जो कम से कम 7.5 करोड़ होना चाहिए। हमने जो कार्य योजना बनाई है उससे 25 करोड़ कोसाफल उत्पादन होगा। कच्चा माल, आपूर्ति और बाजार उपलब्ध कराने पर ध्यान केन्द्रीत कर कार्य किया जा रहा है। संभाग आयुक्त ने बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले मुंगेली जिला में स्वच्छ मुंगेली संकल्प पर कार्य प्रारंभ होने जानकारी देते हुए बताया कि एक कार्ययोजना के तहत 15 अगस्त तक पूरे मुंगेली जिले को स्वच्छ बनाने की योजना है। तमनार ब्लाक पूर्ण रूप से खुले में शौचमुक्त ग्राम घेाषित होगा, ऐसा  लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!