रमजान के महीने में गरीब मुस्लिम रोजेदार परिवारों को बांटा राशन किट

- Advertisement -

कोरबा@M4S: माहे रमज़ान के मुबारक मौके पर कोरबा के आस पास झुग्गी झोपड़ी बस्ती का सर्वे किया गया जिसमें आज दर्री में उन परिवार को राशन दिया गया जो रोजी मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उन्हें रमज़ान में रोजा रखने व रोजा खोलने में कोई परेशानी न हो इसके लिये सुन्नी मुस्लिम जमात के द्वारा पहल कर गरीब रोजेदार परिवारों को राशन किट विरतण किया गया । इस राशन किट में आटा,आलू, प्याज, मसाला,तेल ,बेसन,चना, शक्कर, खजूर इत्यादि सामान दिया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश मुस्लिम समाज के संरक्षक हाजी अखलाक खान असरफी ने कहा है कि सुन्नी मुस्लिम जमात के जानिब व सभी लोगो के सहयोग से जरूरतमन्द मुस्लिमों को रमज़ान का किट उनके घर तक पहुचा कर दिया जा रहा है। अखलाक खान ने कोरबा जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि कलेक्टर किरण कौशल व पुलिस सहित स्वास्थ विभाग के लोगो ने जो सहयोग किया है वो काबिले तारीफ है और हमारा कोरबा कोरोना मुक्त हो चुका है। जल्द ही ग्रीन जोन में भी आ जायेंगे। अखलाक खान ने बताया कि जिस परिवार को ईद की ख़ुशी मानने में कोई दिक्कत आएगी तो उन परिवारों को ईद के एक सप्ताह पहले उनकी जरूरत का सामान घर तक पहुचाने का काम कमेटी करेगी । उन्होंने अपील की है कि रमज़ान के मौके पर लोग घर पर रहकर इबादत करें , नमाज़ पढ़ें और रब से दुआ करे हमारे मुल्क को इस कोरोना बीमारी से निजात दिला दे। साथ ही सभी लोग सोशल डिटेंशन का पालन करे।
राशन किट वितरण मौके पर कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हाजी अखलाक खान असरफी,जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़्वी, दर्री के पूर्व पार्षद इस्माइल कुरैशी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!